भोपाल / मध्यप्रदेश में बस – ट्रक ड्राईवरों की हड़ताल का असर पैट्रोल के साथ रोजमर्रा की चीजों पर पड़ना शुरू हो गया हैं जिसको देखते हुए हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार को हड़ताल ख़त्म कराने के निर्देश दिए हैं। इसको लेकर दायर दो जनहित याचिकाए हाईकोर्ट में मंगलवार को सुनवाई हुई जिसमें हाईकोर्ट ने कहा सरकार हड़ताल ख़त्म कराने के साथ शीघ्र परिवहन बहाल कराये।
यह याचिकायें नागरिक उपाभोत्ता मंच और अखिलेश त्रिपाठी की तरफ से दायर की गई हैं। इस हड़ताल के कारण भोपाल इंदौर ग्वालियर जबलपुर सहित प्रदेश के अन्य जिलों में सब्जी किराना दूध की सप्लाई पर असर पड़ रहा हैं और वह कम हो गई हैं ज्यादातर शहरों में सब्जी महंगी हो गई हैं इसके अलावा हड़ताल की बजह से स्कूल कॉलेज की बसें बंद हो गई हैं छात्र छात्राए नही आ रहे।
प्रदेश के सभी शहरों में पैट्रोल डीजल की किल्लत शुरू हो गई हैं अधिकाश पैट्रोल पम्प पर स्टॉक ख़त्म हो गया हैं जहां मिल रहा हैं वहां लोगों की लम्बी लम्बी कतारें लगी है। लोगों को एक से डेढ़ घंटे बाद पैट्रोल मिल पा रहा हैं भोपाल के पेट्रोल डीजल एशिसियेशन के अध्यक्ष अजय सिंह के अनुसार ड्राइवरों से बात हुई हैँ किल्लत को देखते हुए अधिकतर ने ड्यूटी पर आकर पेट्रोल पहुंचाने की बात कही हैं उनके मुताबिक मंगल बुद्धवार तक टेंकर आ सकते है। इधर इंदौर पुलिस पैट्रोल को पहुंचाने में सहयोग कर रही हैं, पुलिस की निगरानी में खंडवा से करीब 18 टेंकर मंगलिया डिपो भेजे गये हैं, बुराहानपुर से भी 15 टेंकर भेजे गये हैं।
बस ट्रक चालकों की हड़ताल का असर अब रोजामर्रा की चीजों पर भी पड़ना शुरू हो गया हैं ख़ासकर फल सब्ज़ी, दूध किराना की आवक नहीं हो रही हैं जिससे दूध की 32 फीसदीं कमी होने के साथ सब्जी फल का व्यापार में 70 फीसदीं कम हुआ हैं जबकि किराना पर करीब करीब 100 असर पड़ा हैं एक तरह से उसकी आवक जावक बिल्कुल नहीं हो पा रही हैं ख़ासकर भोपाल से ही 200 किलोमीटर के दायरे में आने वाले शहरों ही सप्लाई बंद हो गई हैं।
इस हड़ताल की बजह से मंगलवार को बस सेवाए बंद रही स्कूल कॉलेज में स्टूडेंटस नहीं आ सकें,भोपाल के साथ कई शहरों में स्कूलों की छूटटी कर दीं गई हैं तो इंदौर भोपाल में ऑन लाइन पढ़ाई भी शुरू कर दीं गई है।
इसके अलावा इसका यातायात सेवा पर व्यापक असर देखा जा रहा है ड्राइवरों के अभाव में बस सेवाएं पूरी तरह से बंद है इंदौर भोपाल ग्वालियर सागर जबलपुर उज्जैन सहित अन्य शहरों में यात्री इधर उधर भटक रहे है तो काफी बस स्टेण्ड से लौट गये।
जबकि हड़ताल पर गये ट्रक बस चालकों ने मंगलवार को भी कई शहरों में प्रदर्शन किया और सड़कों पर ट्रक खड़े करके रास्ता जाम कर दिया जिससे आने जाने वाले परेशान हुए। कई जगह पुलिस बल तैनात रहा पुलिस उन्हें समझाईश देती नजर आई तो कुछ जगह टाकराव और तकरार होती भी देखी गई।