close
पंजाबहरियाणा

पंजाब हरियाणा में अलर्ट, पुलिस चेकिंग में मिले हथियार, धारा 144 के बावजूद कैसे पहुंचे समर्थन

Ram Raheem

पंजाब हरियाणा में अलर्ट, पुलिस चेकिंग में मिले हथियार, धारा 144 के बावजूद कैसे पहुंचे समर्थन 

चण्डीगढ़.. पंचकुला की सीबीआई की विशेष अदालत में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख बाबा रामरहीम के खिलाफ़ रेप मामले में 25 अगस्त को फ़ैसला होना है, कोर्ट में बाबा को उस दिन पेश होना है, परन्तु पंजाब और हरियाणा में एलर्ट और धारा 144 लगे होने के बावजूद भारी सख्या में बाबा के समर्थन पंचकुला पहुंच गये है, और पुलिस ने चैकिंग में कई जगह हथियार भी बरामद किये है, परंतु खास है बाबा रामरहीम पर एक यहीं रेप का आरोप नही बल्कि उनपर कई अपराधिक मामले दर्ज है|

अगले दो दिन पंजाब और हरियाणा पुलिस के लिये मुश्किल भरे है 25 अगस्त को पंचकुला की सीबीआई की विशेष कोर्ट में बाबा रामरहीम के खिलाफ़ बलात्कार के आरोप का फ़ैसला होना है जो उसी के डेरे की एक साध्वी ने लगाये थे, सन् 2002 में उक्त महिला ने पीएमओ को भेजे एक गोपनीय गुमनाम पत्र की मार्फ़त अपने ऊपर हुएं शारीरिक शोषण का हवाला दिया था और बाबा के खिलाफ़ कार्यवाही की मांग की थी इतना ही नही उसने अन्य डेरे की अन्य साध्वियो के जबरन योन शोषण का सच भी बताया था, चीफ़ जस्टिस ने इसकी सिरसा कोर्ट से इन्क्वायरी कराई, उसके बाद यह मामला सीबीआई को सौपा गया, सीबीआई ने 2007 मै चार्जशीट दाखिल की और तब जाकर 2008 में बाबा के खिलाफ़ रेप और अपराधिक साजिश रचने के तहत प्रकरण दर्ज किया गया, सुनवाई के बाद 25 अगस्त को इसका फ़ैसला सीबीआई की विशेष अदालत को देना है|

इसके अलावा बाबा पर और भी आरोप लगते रहे है, जिसमे साधुओ को नपुंसक बनाने का मामला है, जिसमे डेरे के ही किसी चौहान नामक व्यक्ति ने 160 साधुओ के नामो की सूची भी पुलिस को दी, वही रणदीप सिंह की हत्या और सिरसा के एक पत्रकार छत्रपति की गोलियों से भूनकर हत्या जिसकी ट्र्रायल चल रही है, और रामकुमार विश्नोई व्दारा उठाया गया डेरे के कर्मचारी फ़कीर चन्द की गुमशुदगी का मामला प्रमुख है |

पुलिस ने बाबा के समर्थको की आमद के चलते पंजाब में और हरियाणा में सुरक्षा के व्यापक इंतजामात किये है, पंजाब में सीआरपीएफ़ की 75 कम्पनियां और हरियाणा में 35 कम्पनियां तैनात की गई है जो वहां चप्पे चप्पे पर नजर रख रहे है, इसके अलाव रेपिड एक्शन फ़ोर्स और एसएसबी सड़को पर फ़्लेग मार्च कर असामाजिक गतिविधियो पर नजर बनाये हुएं है|

प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से पंजाब और हरियाणा में कल से ही तीन दिन के लिये धारा 144 लगादी है साथ ही 25 अगस्त तक स्कूल और काँलेज बन्द कर दिये है, पेट्रोल पम्प मालिको को सख्त आदेश दिये गये है कि वे किसी को भी खुला डीजल पैट्रोल नही बेचे|

लेकिन धारा 144 लगे होने के बावजूद दोनो प्रान्तो से भारी सख्या मै बाबा के समर्थको का पंचकुला और उसके आसपास के क्षेत्रों मै आना लगातार जारी है, फ़िर धारा 144 लगाने का क्या औचित्य है ? बताया जाता है अभी तक 2 लाख लोग आ चुके है और दांवा किया जा रहा है कि कल तक यह संख्या 6 लाख तक पहुंच जायेगी, इधर पानीपत सिरसा हिसार संगरूर सहित अन्य इलाकों में की जा रही पुलिस चैकिंग में आने वाले समर्थको से लाठियां और हथियार बरामद होने की खबर है और फ़रीदकोट और कुछ जगहो पर पैट्रोल डीजल पत्थर, लाठी और हथियार इकटठा करने की पुलिस को जानकारी मिली है, यदि बाबा के खिलाफ़ फ़ैसला आता है तो बाबा के समर्थन हिंसक रूप भी अख्तियार कर सकते है जो आने वाले समर्थको के तैवरो से साफ़ लगता है जिससे टकराव की सम्भावना प्रवल होती है, जबकि पंजाब के डीजीपी तैजेन्द्र लूथरा और हरियाणा के डीजीपी बी.एस. सन्धू ने असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटने की मंशा जताते हुएं कहा है कि हमारा प्रयास है कि पंचकुला और उसके आसपास ज्यादा संख्या में समर्थको को नही आने दिया जाये|

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!