बेरुत / हिजबुल्लाह का चीफ कमांडर हसन नसरल्लाह शुक्रवार रात इजराइल के हमले में मारा गया,बताया जाता है इज़राइल ने हवाई हमले में 80 टन बम से नसरउल्ला के ठिकाने पर जोरदार हमला किया गया, चीफ के अलावा इस हमले में नसरल्लाह की बेटी और अन्य उसके नजदीकी कमांडरो के मारे जाने की भी खबर हैं।
इजराइल ने शुक्रवार की रात लेबनान की राजधानी बैरूत के दहीह में जोरदार एयरस्टाईक की और इस दौरान 80 टन बम से बारूदी हमला किया। एक साथ किया। ये तेज हमले उन्होंने हिजबुल्लाह के चीफ कमांडर हसन मसरुल्लाह के हेडक्वाटर दहीह किए इन तेज बिस्फोटो से पूरा बेरूत दहल गया जिसमें करीब 6 बड़ी मल्टी बिल्डिंग्स भी ढह गई ।
इजराइल के सैन्य अधिकारियों को पहले से ही गुप्त सूचना थी कि शुक्रवार को ठीक 6 बजे नसरल्लाह अपने बंकर में आ जायेगा और इजराइल ने ठीक 6 बजकर 5 मिनट पर बेरूत के दहीह इलाके में उसके ठिकाने पर यह हमला किया। इस हमले में हिजबुल्लाह का चीफ कमांडर हसन नसरल्लाह मारा गया बताया जाता है इस हमले में चीफ कमांडर की बेटी जैनब नसरल्लाह और अन्य उसे खास कई कमांडर भी ढेर हो गए है।
IDF ने अपने सोशल एकाउंट पर नसरल्लाह की मौत की पुष्टी की,साथ ही लिखा है कि अब दुनिया को नसरल्लाह से डरने की जरूरत नहीं है अब वह आतंक नहीं फैला पायेगा। वही
इजराइल के सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल नौदौव सुशानी ने X पर घोषणा की हैं कि लेबनान की राजधानी बेरूत पर शुक्रवार रात हुए हमले में हिजबुल्लाह का चीफ कमांडर नसरल्लाह मारा गया, वही एक अन्य कैप्टन डेविड आवराम ने भी इसकी पुष्टि की है लेकिन उन्होंने उसकी बेटी के मारे जाने का दावा नही किया हैं।
जबकि हिजबुल्लाह ने इजराइली हमले के 20 घंटे बाद चीफ नसरल्लाह के मारे जाने की पुष्टि की है,और हिजबुल्लाह की राजधानी बेरूत में शनिवार शाम 5 बजे कहा है कि शुक्रवार रात 9.30 बजे इजराइल के हवाई हमले में चीफ नसरल्लाह की मौत हो गई। जानकारी मिली है कि खोमेनाई की सुरक्षा बड़ाई गई, इस मौके पर खोमनई ने कहा कि अंत में जीत हिजबुल्लाह की होगी। वही हिजबुल्लाह की नींव मजबूत उसे यहूदी नुकसान नहीं पहुंचा सकते।
इधर हिजबुल्लाह के अगले चीफ की अटकलें लगाई जा रही है और अब नसरल्लाह के चचेरे भाई और उनके पोल्टीकल मामलों की देखरेख करने वाले हाफीजी सफरुद्दीन को नसरुल्लाह का अगला उत्तराधिकारी माना जा रहा है।