रांची/ हेमंत सोरेन ने गुरुवार को झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्य के राज्यपाल संतोष गंगवार ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई उल्लेखनीय है की हेमंत सोरेन ने चौथी बार झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की है। खास बात रही इस मौके पर इंडिया गठबंधन के कई प्रमुख नेता मौजूद रहे।
रांची के मोरहाबादी मैदान में यह शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुए इस मौके पर हेमंत सोरेन अपने पिता शिबू सोरेन का हाथ पकड़ कर मंच पर लेकर आए। इस कार्यक्रम के माध्यम से इंडिया गठबंधन ने एकजुटता का प्रदर्शन कर अपनी ताकत का इजहार किया। शपथ ग्रहण समारोह में टीएमसी प्रमुख और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी,आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल जेडीयू नेता तेजस्वी यादव सहित 10 पार्टियों के 18 प्रमुख नेता विशेष रूप से मौजूद रहे।
शपथ ग्रहण करने से पूर्व जेएमएम नेता हेमंत सोरेन ने कहा आज का दिन ऐतिहासिक होगा हमारी एकता ही हमारा सबसे बड़ा हथियार है हमें न विघटित किया जा सकता है न ही शांत किया जा सकता है हम झारखंडी है और झारखंडी कभी झुकता नहीं है।
शपथ लेने के बाद हेमंत सोरेन सिदो कान्हु उद्यान पहुंचे और वहां अमर शहीद कान्हु की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी साथ थी। मुख्यमंत्री ने बोकारो के चंद्रकियानी के अग्निवीर जवान अर्जुन महतो के शहीद होने के उपरांत उनके भाई को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र भी सौंपा।