close
महाराष्ट्रमुंबई

मुम्बई में आफ़त बनी बारिश, जलभराव से ट्रेन एवं हवाई सेवा प्रभावित, स्कूलो की छुट्टी

मुम्बई में आफ़त बनी बारिश, जलभराव से ट्रेन एवं हवाई सेवा प्रभावित, स्कूलो की छुट्टी

मुंबई.. मुंबई में आज सुबह से तेज बारिश की वजह से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है, लगातार बारिश होने से अन्धेरी, बान्द्रा, खार हिंदमाता, दादर जागेश्वरी घाट्कोपर, ज्यादा ही प्रभावित हुएं है और इन इलाकों में भारी जलभराव हो गया है खासकर निचले क्षेत्रो में पानी भरने से स्थिति ज्यादा ही खराब हो गई है, खास बात है इस बरसात की वजह से मुम्बई की लाइफ़ लाइन लोकल रेल सेवा भी प्रभावित हूई है हार्वर लाईन सस्पेन्ड कर दी गई है तो बेस्टर्न लाईन सेवा भी ठप्प हो गई है, रेल्वे ट्रेक पर वर्षा का पानी भरने से रेल सेवाएं बन्द होने की कगार पर जा पहुंची है, इसके साथ ही हवाई सेवा पर भी बारिश का असर पड़ा है, स्थानीय प्रशासन ने एहतियात बतौर स्कूलो में छुट्टी करवा दी है, सडको पर कमर तक जलभराव होने से आवागमन में भारी दिक्कते पेश आ रही है कई जगह वाहन फ़ंस गये है और जाम की स्थिति बन गई है, यूँ तो कल से ही मुंबई में बारिश हो रही थी लेकिन सुबह से उसमें तेजी आने से वह अब मुसीबत बन चुकी है, इधर मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटे तक इसी तरह तेज बारिश और आज शाम 4.35 बजे हाई टाइड की सम्भावना जताई है |

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!