- उत्तर भारत में भारी बारिश और पहाड़ी चट्टानें गिरने से जनजीवन प्रभावित,
- कई हाइवे बन्द, शिमला में 20 और कुपवाडा में 4 की मौत
शिमला,कर्ण प्रयाग,ऊधमपुर/ देश का उत्तर भारत लगातार हो रही बारिश से बेहाल हैं और यहां का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा हैं जिससे पलायन जैसी स्थिति निर्मित हो रही हैं अकेले शिमला में इस आसमानी आफ़त के चलते 20 लोगों की मौत हो गई और जम्मूकाश्मीर के कुपवाडा में 4 लोगों की मौत की खबर हैं।
हिमाचल प्रदेश के शिमला में 24 घंटे से हो रही बारिश ने कोहराम मचा दिया हैं,जिसने पिछले 100 साल का रिकार्ड तोड़ दिया जिससे शिमला से लगने वाले 8 जिलो का सम्पर्क टूट गया हैं मनाली -चंढीगढ, सोलन -परवाड हाइवे सहित प्रदेश के 6 हाइवे पर ट्रेफ़िक जाम हैं तो मार्ग ठप्प हैं और 50 से अधिक वाहन पानी मे डूब गये है हिमाचल के बिलासपुर, मंडी सोलन, चम्बा उत्तर काशी भोरी मनाली सभी जिलो में हो रही तेज और लगातार बारिश से लोग परेशान है यहां के पहाड़ कॉप रहे है और भरभरा कर गिर रहे इस लेंस लाइन्ड ने स्थिति और बदतर कर दी हैं हमीरपुर और कान्गड़ा में नदी नाले उफ़ान पर हैं।और 700 सड़के बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं जिसपर वाहन चलाना दूभर हो गया हैं। हिमाचल के मंत्री जयराम ठाकुर के मुताबिक हिमाचल में इस बारिश से करीब 775 करोड़ का नुकसान हो चुका हैं।
जम्मूकाश्मीर के ऊधमपुर में पहाड़ी चट्टाने गिरने से कई मार्ग बन्द हो गये हैं इन्हें जेसीबी मशीनो से बमुश्किल हटाने का प्रयास किया जा रहा हैं इधर कुपवाडा में बादल फ़टने से तबाही जैसा मंजर देखने को मिला कई घर ध्वस्त हो गये लोग भारी मुसीबत में आ गये हैं। जानकारी के मुताबिक यहाँ 4 लोगों की मौत हो गई हैं।
उत्तराखंड के कर्ण प्रयाग में भारी बारिश और पहाड़ी चट्टानों के गिरने से मुसीबत बन गई हैं पहाड़ी चट्टानों के गिरने से जनजीवन और यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ हैं मंदाकिनी नदी उफ़ान पर है कटाव के चलते कई पुल पुलियाओं पर पानी आ गया हैं बद्रीनाथ हाइवे बन्द हो गया हैं, चमोली में बादल फ़टने से कुछ ज्यादा ही बर्बादी देखने को मिली घरों के गिरने से सैकड़ों लोग बेघर हो गये और पलायन को मजबूर हो गये हैं।