नई दिल्ली/ केरल के रास्ते भारत में आई मानसूनी बारिश ने देश के 7 राज्यों में भारी कहर बरपा रखा है पहाड़ हो पठार हो या मैदानी इलाका हर जगह इंसान मुसीबत में है आसमानी पानी के प्रहार ने जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है बादल फटने से आई बाढ़ भू स्खलन और हादसों से अभी तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि मंडी में हुए लैंड स्लाइड से आए गतिरोध की वजह से केदारनाथ यात्रा को रोक दिया गया है। जबकि मौसम विभाग ने 25 राज्यों में 48 घंटे में भारी बारिश का अनुमान जताया हैं।
देश के हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड केरल असम महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में पिछले दिनों से मानसूनी बारिश ने कहर बरपा रखा हैं सबसे अधिक जानमाल का नुकसान हिमाचल और उत्तराखंड में देखा गया है।
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के बागपुल इलाके में बागीब्रिज के पास बादल फटने से बाढ़ आ गई वही मंडी इलाके में तेज बारिश की वजह से 20 घंटो में दो लेंड स्लाइड की घटनाएं हुई जिससे चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे एनएच 21 सात और चार मील के दायरे में 20 घंटे तक जाम रहा जिससे दोनो तरफ 10 किलोमीटर लंबी वाहनों की लाइनें लग गई। बताया जाता है हिमाचल में बारिश के बीच पहाड़ों से हुई लैंड स्लाइड से दो नेशनल हाईवे सहित करीब 300 सड़क मार्ग प्रभावित हुए है। जबकि कुल्लू में तेज बारिश और जल भराव से कई वाहन बह गए जिन्हें जेसीबी से रेस्क्यू करके निकाला गया। उत्तराखंड में भारी बारिश की वजह से बद्रीनाथ हाईवे बह गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि खराब मौसम के कारण बद्रीनाथ की यात्रा फिलहाल रोक दी गई है।
असम के 16 जिलों में मूसलाधार वर्षा के बाद बाढ़ जैसे हालात है। जम्मू कश्मीर के पुछ भारी बारिश से हरनी नाले में एक व्यक्ति फंस गया जिसे रेस्क्यू कर निकाला गया राजस्थान के उदयपुर कोटा बीकानेर गंगानानगर जयपुर संभाग के 18 जिले बारिश से ज्यादा प्रभावित। गुजरात जा बलसाड़ और उमरगाम में 24 घंटे में 6 इंच बारिश आगे 5 दिन भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
48 घंटो में 25 राज्यों में भारी बारिश का अनुमान …
मौसम विभाग ने देश के 25 राज्यों में अगले 48 घंटो में भारी बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है। उनमें हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड झारखंड जम्मू कश्मीर मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ असम। मेघालय कोकण गोवा नगालैंड मणिपुर मिजोरम त्रिपुरा ओडिशा अरुणाचल प्रदेश पश्चिम बंगाल उत्तर प्रदेश पूर्वी राजस्थान दिल्ली हरियाणा पंजाब मध्य महाराष्ट्र विदर्भ तटीय कर्नाटक और केरल शामिल है जहां अगले दो दिनों तक तेज बारिश का अनुमान हैं।
अभी तक 22 लोगों की मौत …
हिमाचल प्रदेश में बारिश और बाढ़ से 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 10 लोग घायल हुए है। राजस्थान में बारिश के दौरान बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई मुंबई में दो इमारत गिरने से 6 लोगो की मौत हो गई, दिल्ली रेल्वे स्टेशन पर बारिश के दौरान बिजली का करेंट लगने से एक महिला की मौत हो गई उत्तराखंड में बारिश और बाढ़ से 3 की जान चली गई और उत्तर प्रदेश में पानी बरसने से कमजोर हुई एक दीवार गिरने से 2 लोगों की मलबे में दबने से मौत हो गई।