शिमला / हिमाचल प्रदेश में बारिश बाढ़ का खौफनाक मंजर देखा जा रहा है कुल्लू सहित 4 जिलों में भूस्खलन और मकान जमीदोज होने से स्थिति ज्यादा ही खराब है कुल्लू में पहाड़ पर स्थित 7 मकान केवल 30 सैकेंड में ताश के पत्तों की तरह बिखर गए उसमें किसी के हताहत होने की खबर नही है लेकिन पिछले 24 घंटो में हिमाचल के अलग अलग हिस्सों में 12 लोगों की मौत की खबर हैं। फिलहाल मौसम विभाग ने हिमाचल सहित अन्य कई राज्यों में बारिश का एलर्ट जारी किया है।
हिमाचल में पिछले दो माह से बारिश बाढ़ और लैंड स्लाइड ने तबाही मचा रखी हैं प्रदेश के चार जिले में तो इस प्राकृतिक प्रकोप से लगता है कि जैसे कोई अज्ञात शक्ति इंसानी बजूद को मिटाने पर आमादा है। हिमाचल के कुल्लू में लैंड स्लाइड से केवल 30 सैकेंड में 7 इमारतें धराशाई हो गई वह तो शुक्र था प्रशासन ने हादसे से पूर्व यह मकान खाली करा लिए थे जबकि राज्य में बारिश से जुड़ी घटनाओं में पिछले 24 घंटो में अभी तक 12 लोगों के मरने की जानकारी सामने आई है जिसमें मंडी और शिमला में 7 मौत लैंड स्लाइड से हुई हैं इसके अलावा कई घर धराशाई हो गए तो 400 सड़कें बंद हो गई है जिसके चलते कुल्लू मनाली हाईवे बंद है। तीन जिलों शिमला मंडी सोलन में स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए है।
हिमाचल में मौसम विभाग ने दो दिन भारी बारिश का एलर्ट जारी किया है जबकि उत्तराखंड उत्तरप्रदेश बिहार सहित 15 राज्यों में तेज बारिश का और दिल्ली मध्यप्रदेश और राजस्थान सहित 6 राज्यों में हल्की बारिश का एलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। जबकि भूगर्भ शास्त्री बीपी सिंह का कहना है हिमाचल और उत्तराखंड में बारिश और बाढ़ के साथ जो भू स्खलन की घटनाएं बड़ी है उसका मुख्य कारण पहाड़ों पर अवेधानिक रूप से निर्माण एवं उत्खनन, पहाड़ी ढलानों का बंद करना और पहाड़ से आने वाले बहाव वाले रास्तों पर अतिक्रमण है।