जैसलमेर / राजस्थान के जैसलमेर में तेज गति से भागती स्लीपर एससी यात्री बस में एकाएक आग लग गई, तेज हवा के कारण बस जल्द आग के गोले में तब्दील हो गई। इस हादसे में 20 यात्री जिंदा जल गए जबकि 2 बच्चों सहित 15 लोग बुरी तरह से झुलस गए है जिन्हें जोधपुर के अस्पताल में रिफर किया गया है। बताया जाता हैं भीषण आग से बस इतनी गर्म हो गई कि समय रहते लोगों को बाहर नहीं निकाला जा सका कुछ लोगों ने बस से कूदकर जान बचाई। संभावना है कि शॉर्ट सर्किट से यह आग लगी थी।
यह बड़ा बस हादसा जैसलमेर – जोधपुर हाईवे पर मंगलवार की दोपहर 3.30 बजे हुआ, यह स्लीपर एसी यात्री बस जैसलमेर से जोधपुर जा रही जिसमें 57 यात्री सवार थे अचानक इसमें आग भड़की और देखते ही देखते उसने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया और बस आग के बड़े गोले में तब्दील हो गई यह देखकर बस में चीख पुकार मच गई कुछ लोग जान बचाने खिड़की तोड़कर बस से कूदने लगे इस बीच सबसे पहले बीएसएफ की एक टुकड़ी घटनास्थल पर पहुंची उसके बाद जिला प्रशासन, पुलिस के अधिकारी और नगर निगम की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग बुझाने के साथ लोगों को बस से बाहर निकालने की कोशिश शुरू की गई लेकिन बस इतनी ज्यादा गर्म थी कि यात्रियों को निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
नगर निगम के असिस्टेड फायर ऑफिसर कृष्णपाल सिंह के मुताबिक सूचना मिलते ही दमकल दस्ता घटना स्थल पहुंच गया था आए आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए थे लेकिन आग ज्यादा तेजी से फैली और बस ज्यादा गर्म हो जाने से राहत एवं बचाव कार्य में रुकावट आई। इस घटना में 20 लोगों की मौत हो गई है जबकि दो बच्चों सहित 15 लोग घायल हुए है वही प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना में ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।
कलेक्टर ने कहा कि पूरी बस में तेजी से आग फैल गई जिससे बस काफी गर्म हो गई लोगो को निकालने में परेशानी का सामना बचाव दल को करना पड़ा। प्रशासन के मुताबिक बस में सवार 15 यात्री करीब 70 फीसदी तक झुलस गए है जिन्हें एंबुलेंस से पहले जैसलमेर स्थित अस्पताल लाया गया लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए अस्पताल प्रशासन सभी को जोधपुर रिफर कर दिया गया है। मरने वालो में एक स्थानीय पत्रकार भी शामिल है।
बताया जाता है मृतकों के शव इतनी बुरी तरह से झुलस गए है कि पहचान होना मुश्किल है जिसके कारण डीएनए और फोरेंसिंक टीम भी जोधपुर पहुंच गई है उन की जांच के बाद ही परिवारों को शव सौंपे जायेंगे।





