दतिया/ मध्यप्रदेश के दतिया जिले के इंदरगढ़ कस्बे में एक स्कूल के हेडमास्टर ने स्कूल की 10 साल की बच्ची की डंडे से निर्दयता पिटाई ला दी जिससे बच्ची के पूरे शरीर पर लाल नीले खून के थक्के के गहरे निशान पड़ गए घर बताने पर उसकी मां लड़की को लेकर स्कूल पहुंची तो मारने वाले टीचर ने मां के साथ भी अभद्रता की बाद में परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है लेकिन इस बीच आरोपी फरार हो गया है।
यह अमानुषिक घटना दतिया जिले के इंदरगढ़ के मातनपुरा में स्थित ड्रीम एक्सीलेंस पब्लिक स्कूल में शुक्रवार सुबह 11 बजे लंच के समय की बताई गई है । घटना का कारण स्कूल में दो बच्चियों का आपस का विवाद बताया जा रहा है। इंदरगढ़ के मढ़ीपुरा मोहल्ला निवासी विनीता पत्नी रिंकू कुशवाहा ने बताया कि उसकी 10 वर्षीय पुत्री खुशबू मातनपुरा मोहल्ले के ड्रीम एक्सीलेंस पब्लिक स्कूल में कक्षा पांचवी में पढ़ती है। रोज की तरह शुक्रवार को सुबह आठ बजे खुशबू स्कूल पढ़ने के लिए गई थी।
दोपहर एक बजे बच्ची पढ़कर घर लौटी तो उसने बताया कि स्कूल में 11 बजे लंच के समय बच्ची का स्कूल के हेडमास्टर मुकेश कुशवाहा के चाचा की लड़की भूमि से खेल खेल में झगड़ा हो गया। इसी बात पर मुकेश कुशवाहा ने बच्ची खुशबू की नीम के डंडे से बुरी तरह से मारपीट कर दी। फरियादी ने बच्ची खुशबू की पीठ को देखा तो पीठ में कई लाल नीले निशान बने हुए थे। फरियादी अपनी बच्ची खुशबू को लेकर स्कूल गई और शिक्षक मुकेश कुशवाहा से कहा कि मेरी बच्ची को क्यों मारा तो शिक्षक मुकेश ने उल्टा बच्ची की मां के साथ भी गाली गलौज कर दी।
उसके बाद पीड़ित बच्ची के परिजन इंदरगढ़ थाने पहुंचे और उन्होंने शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई पुलिस ने आरोपी शिक्षक पर प्रकरण दर्ज कर लिया है लेकिन फिलहाल आरोपी फरार है पुलिस उसकी खोजबीन कर रही है।