close
मध्य प्रदेश

हेड कांस्टेबल खुदकुशी मामला परिजनों ने टीआई और एसपी पर मामला दर्ज करने की मांग की, सरकार ने रिपोर्ट मांगी

Suicide
  • हेड कांस्टेबल खुदकुशी मामला..
  • परिजनों ने टीआई और एसपी पर हत्या के लिये प्रेरित करने का मामला दर्ज करने की मांग की
  • सरकार ने रिपोर्ट मांगी

भिंड – हेड कांस्टेबल राजकुमार शुक्ला के परिजनो ने रौन थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह गौर और एस. पी. अनिल सिंह कुशवाह पर हत्या के लिये प्रेरित करने का मामला दर्ज करने की मांग की है जबकि प्रदेश सरकार ने एस. पी भिंड और आई. जी. चम्बल से पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है।

भिंड के रौन थाने के हेड कांस्टेबल राजकुमार शुक्ला आत्महत्या मामले ने अब तूल पकड़ लिया है म्रतक के परिजनो ने इसके लिये एस. पी. और थानाप्रभारी को दोषी बताते हुएं प्रदेश सरकार से दोंनो के खिलाफ़ हत्या के लिये प्रेरित करने का प्रकरण दर्ज करने की मांग की है परिवार का कहना है टीआई ने उन्हें जहां बुरी तरह प्रताडित किया बल्कि मारपीट भी की जिससे वे मानसिक रूप से अपमानित महसूस कर रहे थे इसकी शिकायत उन्होंने भिंड एस. पी. से की उनके ध्यान नही देने पर मुख्यमंत्री हेल्पलाईन में भी शिकायत दर्ज कराई लेकिन मानसिक रूप से परेशान होने और अधिकारियों के कोई कार्यवाही नही करने पर उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम उठाया।

रौन थाने के हेड कांस्टेबल राजकुमार शुक्ला की खुदकुशी मामले की जाँच एएसपी अनुराग सिजारिया को सौपी गई है और डीआईजी अनिल शर्मा पूरे मामले की निगरानी करेंगे,जबकि प्रदेश सरकार ने इस मामले को गम्भीरता से लिया है और मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने भिन्ड एसपी अनिल सिंह कुशवाह और आई.जी. उमेश जोगा से मामले की रिपोर्ट तलब की है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!