ग्वालियर– लड़कियों के स्कूल के पास शराब दुकान और अक्सर एडल्ट मूवी दिखाने वाला सिनेमाघर होने से लड़कियों की मानसिकता पर खराब असर पड़ रहा हैं। शराबी सड़क पर शराब पीकर लड़कियों को घूरते है ये दर्द था मंगलवार को कलेक्टर की सुनवाई में। कलेक्टर की सुनवाई के दौरान कार्मल कान्वेंट स्कूल के स्टाफ के साथ प्राचार्य पहुची उनके साथ कुछ अभिभावक भी थे।
स्कूल स्टाफ और अभिभावको का कहना है कि फालका बाजार स्थित इस स्कूल के आसपास देशी शराब का ठेका है वही सिनेमाघर भी है जिसमें अक्सर एडल्ट मूवी दिखाई जाती है लडकियो के इस स्कूल में पढने वाली बालिकाओ केा शराबियो और अश्लील फिल्मी पोस्टरो से रोजाना सामना करना पडता है इसलिए शराब ठेका बंद किया जाए। और सिनेमाघर से ये फिल्में चलने से रोकी जाए। कलेक्टर की गैर मौजूदगी में एडीएम से ये लोग मिले लेकिन उन्हें कोई ठोस आश्वासन नही मिला।
लिहाजा अब ये लोग खुद ही वहां पेट्रोलिंग करने की बात कर रहे है। कार्मल कान्वेंट स्कूल की प्राचार्य सिस्टर एनजोंस का कहना है कि उनके स्कूल में 4000 से ज्यादा लड़कीयां पढ़ती है आसपास का माहौल खराब होने से लड़कियों की मानसिकता पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा हैं। वे कई बार प्रशासन ध्यान इस ओर दिला चुकी है लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई हैं। इस मामले में एडीएम शिवराज वर्मा का कहना है कि वे मामले की जांच कर वाएगे फिलहाल ये पाॅलिसी मेटर होने से वे कुछ ज्यादा नहीं कर सकते हैं।