close
देशमध्य प्रदेशमुरैना

मध्यप्रदेश अवैध हथियार बनाने का गढ़ बना? मुरैना में महिला बेखौफ देशी कट्टे साफ करती दिखी, पुलिस की रेड, पति ससुर गिरफ्तार

Illegal factory in morena
Illegal factory in morena

मुरैना/ क्या मध्यप्रदेश अवैध हथियार बनाने और उनकी मार्केटिंग का एक बड़ा गढ़ बन गया है? मुरैना के एक घर में एक महिला बेधड़क हाल में बने देशी कट्टों को एक बर्तन में साफ कर उन्हें चमकाती नजर आई और हिम्मत तो देखिए इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। तब जाकर पुलिस की नींद खुली और फजीहत होते देख पुलिस ने आनन फानन कार्यवाही की और एक घर में रेड डालकर अवेध हथियार बनाने की फैक्ट्री पकड़ी साथ ही पुलिस ने कई तैयार देशी कट्टे और अवेध हथियार बनाने का काफी मटेरियल भी वहां से बरामद किया है पुलिस ने महिला के पति और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है।

मध्यप्रदेश बाकई में अजब गजब है इस प्रांत के तीन जिले मुरैना भिंड और दतिया एक समय डाकुओं से काफी प्रभावित थे डाकू तो खत्म हो गए लेकिन आज यह जिले देशी हथियार बनाने और उन्हें खपाने का बड़ा क्षेत्र बन गए है इससे इंकार नहीं किया जा सकता।

हाल में मुरैना में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसमें एक महिला एक बर्तन में भरे तरल पदार्थ में ब्रश से देशी कट्टे साफ करती हुई नजर आ रही है चार कट्टे साफ साफ वीडियो में नजर आ रहे है आसपास हो सकता है और भी हथियार रखे हो, इतना ही नहीं पास बैठा एक युवक इस अवेध कार्य का बकायदा वीडियो बनाता दिखाई दे रहा है बताया जाता है यह वीडियो मुरैना और जिले में आसपास वायरल हो गया और लोग मजे ले लेकर उसे देखते नजर आए।

वायरल वीडियो देखकर पुलिस के भी होश उड़ गए वरिष्ठ अधिकारियों के कड़े निर्देश के बाद तुरत फुरत वह सक्रिय हुईं और उसने तकनीकी रूप से खोजखबर लेने के साथ एरिए में अपने मुखबिर फैलाएं काफी कोशिशों के बाद मुरैना पुलिस को सफलता हाथ आई और पुलिस ने जिले के महुआ थाना क्षेत्र के गणेशपुरा गांव में एक घर में दविश दी तब उसकी आंखे खुली की खुली रह गई जब यहां अवैध हथियार बनाने की एक पूरी फैक्ट्री चलती मिली। पुलिस ने यहां से आधा दर्जन से अधिक देशी कट्टे और कुछ आधे तैयार हथियारों के साथ भारी मात्रा में नाल और हथियार बनाने में प्रत्युत लोहे की सामग्री अच्छी खासी मात्रा में बरामद की।

पुलिस ने मामला दर्ज कर इस अवेध कार्य करने वाले बिहारी लाल सखबार और उसके पुत्र शक्ती सिंह सख़बार को गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया कोर्ट ने बिहारीलाल को जेल भेज दिया गया जबकि उसे पुत्र शक्ति को एक दिन की रिमांड पर पुलिस को सौप दिया है अब पुलिस उससे सारी जानकारी लेगी और पता लगाएगी यह कब से यह अवैध हथियार बनाने का धंधा कर रहे है और बनाए हुए हथियार इन्होंने कहा कहा और किस किस को बेचे जिससे पुलिस आगे की कार्यवाही करेगी।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!