चण्डीगढ़ – हरियाणा सरकार ने मासूम प्रदुम्न की हत्या की जांच सीबीआई से कराने की उसके पिता की मांग मान ली है, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज कहा है कि इस बच्चे की मौत से हम भी काफ़ी दुखी है और हम किसी भी ऐजेन्सी से इस हत्या की जांच कराने के लिये तैयार है,
मुख्यमन्त्री खट्टर ने बताया कि इसको लेकर उनकी प्रदुम्न के पिता वरुण ठाकुर से भी बातचीत हो चुकी है और हमने उन्हें अवगत करा दिया कि सीबीआई या किसी भी ऐजेन्सी से इस मामले की जांच कराने के लिये सरकार सहमत है,
कहा तो जा सकता है कि देर आये दुरुस्त आये, परन्तु तीन दिन बाद सरकार निर्णय ले सकी इस बीच जहां प्रदुम्न के माता पिता सीबीआई से जाँच और न्याय की मांग करते रहे वही सैकड़ों अभिभावको को भी सड़को पर उतरकर प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ा जिसमे पालको के साथ कई मीडिया कर्मियों को पुलिस के डंडे खाने पड़े, और वे घायल भी हुएं,तब जाकर सरकार नींद से जागी,