close
खेलदेश

हरमन ने रचा इतिहास, सेमीफ़ाईनल मे आस्ट्रेलिया के खिलाफ़ बनाये नाबाद 171 रन

Harmanpreet-Kaur
Harmanpreet-Kaur

डर्बी- आईसीसी महिला क्रिकेट विश्वकप के सेमीफ़ाईनल मे आज डिफ़ैन्डिन्ग चेम्पियन आस्ट्रेलिया के साथ भारत का मुकाबला है, टास भारत ने जीता और भारत की कप्तान मिताली राज ने पहले बैटिन्ग करने का फ़ैसला लिया, वही बारिश होने की बजह से मैच देरी से शुरू हुआ और कुल 42 ओव्हर का मैच कर दिया गया, शुरूआत मे भारत के 2 विकेट जल्दी गिरे परन्तु उसके बाद मिताली राज (36 रन) और दीप्ति शर्मा (25 रन) के साथ हरमनप्रीत कोर की साझेदारी ने इतिहास रच दिया।

हरमन ने 115 गैन्दो मै 7 ताबड्तोड छक्को की सहायता से 171 रनो की बैहतरीन पारी खेली, और अन्त तक आऊट नही हूयी,हरमन का वेदा कृष्णमूर्ति ने बखूबी साथ दिया और नाबाद रहते हुए 16 रन बनाये इस तरह 42 ओव्हर मे भारत ने 281 रन का बड़ा स्कोर बनाया है वही आस्ट्रेलिया को जीतने के लिये 282 रन बनाने होंगे, जो काफ़ी मुश्किल है परन्तु आस्ट्रेलिया 6 बार यह वर्ड कप जीत चुकी है,वह आसानी से हथियार नही डालेगी।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!