close
गुजरात

हार्दिक ने कांग्रेस को समर्थन का ऐलान किया, कहा पाटीदारों को आरक्षण देगी कांग्रेस, बीजेपी ने कहा मूर्ख बना रहे हैं दोनों

Hardik Patel
Hardik Patel
  • हार्दिक ने कांग्रेस को समर्थन का ऐलान किया,
  • कहा पाटीदारों को आरक्षण देगी कांग्रेस,
  • बीजेपी ने कहा मूर्ख बना रहे हैं दोनों

गांधीनगर – पाटीदार आंदोलन के प्रमुख हार्दिक पटेल ने आज कांग्रेस के समर्थन का ऐलान कर दिया उनका कहना हैं कांग्रेस ने पाटीदारों को आरक्षण देने की हमारी मांग को मान लिया हैं इस तरह गुजरात में कांग्रेस और राहुल गांधी पाटीदारों को अपने साथ लाने में कामयाब हो गये ।इधर बीजेपी ने कहा है कि हार्दिक और कांग्रेस दोनो गुजरात की जनता को बेवकूफ बना रहे हैं।

गुजरात में लम्बे समय से पाटीदार समाज को आरक्षण देने की मांग करने के साथ इसके लिये एक आन्दोलन का नेतृत्व करने वाले हार्दिक पटेल ने एकाएक गुजरात चुनाव में कांग्रेस को समर्थन देने की आज घोषणा कर दी, इस मौके पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमारी आरक्षण की मांग को मान लिया है और कांग्रेस गुजरात में सरकार बनने के बाद इसके लिये बिल लायेगी । उन्होंने कहा कि बीजेपी के खिलाफ़ वोटिन्ग ही हमारा कांग्रेस को समर्थन देना है । हार्दिक पटेल ने गुजरात के मतदाताओं से निर्दलीय प्रत्याशी को वोट नही देने का आग्रह भी किया हैं ।
कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने हार्दिक के समर्थन देने पर कहा कि पाटीदार समाज को न्याय मिलेगा। हार्दिक पटेल ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि उसने अपने साथ देने के लिये हमें 1200 करोड़ का आँफ़र दिया था।

इधर बीजेपी हार्दिक पटेल के समर्थन को लगता हैं पचा नही पा रही गुजरात के उपमुख्यमन्त्री नितिन पटेल ने कहा कि हार्दिक और कांग्रेस दोनों ही गुजरात की जनता को मूर्ख बना रहे हैं वे यही नही रुके उन्होंने कहा एक मूर्ख की अर्जी दूसरे मूर्ख ने मानली ।वही बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि हार्दिक और कांग्रेस पाटीदार समाज को बहका रहे हैं 50 फ़ीसदी से ज्यादा आरक्षण देने का कोई नियम ही नही है उन्होंने कहा गुजरात में बीजेपी ही जीतेगी।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!