नीमच– हार्दिक पटेल गिरफ़्तार, मन्दसौर गोलीकांड मै म्रतको के परिजनो से जा रहे थे मिलने… गुजरात पटेल महासभा के नेता हार्दिक पटेल आज सड़क मार्ग से किसान आन्दोलन के दौरान मन्दसौर मै पुलिस की फ़ायरिन्ग मै मरने बाले किसानो के परिजनो से मिलने जा रहे थे|
लेकिन जब उनका काफ़िला म. प्र. के नीमच के गाँव नयागांव होकर मन्दसौ की ओर बड़ रहा था तो भारी संख्या में मोजूद पुलिस बल ने उन्है नया गांव मै ही रोक लिया और उन्हें गिरफ़्तार कर लिया,पुलिस के घेरने पर पटेल और उनके साथ मौजूद लोगो और पुलिस के बीच कहासुनी होने से विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई परंतु पुलिस ने उन्है आगे मन्दसौर की तरफ़ नही बड़ने दिया|
बाद मै पुलिस हार्दिक पटेल को अपने वाहन मै बैठाल कर राजस्थान की सीमा मै ले आई और वहा पटेल को रिहा कर वापस रवाना कर दिया|