close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

विकलांग भिखारी की लोगो ने की रस्सी से बांधकर मारपीट

Mandsaur Accident - Car Fell down in well

ग्वालियर- ग्वालियर में शनिवार को उस समय एक बार फिर मानवता शर्मशार हो गई जब रेलवे स्टेशन पर एक विकलांग भिखारी की लोगो ने रस्सी से बांधकर बेरहमी के साथ मारपीट की इतना ही नही बाद मे भिखारी को मेला ग्राउंड मे लेजाकर छोड दिया गया।​ मामले मे खास बात यह है कि जिस समय यह वाक्या हो रहा था उस समय पुलिस मूक दर्शक बनकर खडी रही। ​घटना रेलवे स्टेशन पुलिस चैकी के ठीक सामने हुई। बताया जाता है कि स्टेशन पर भीख मांगने वाले दो भिखारियो ने शराब पी थी जिसमे एक विकलांग भिखारी भी शामिल था।​

एक भिखारी तो चला गया लेकिन विंकलांग भिखारी के सिर पर शराब चढकर वोलने लगी और वो इलाके मे लगे कुछ बैनरो को फाडने लगा जिसपर आसपास के दुकानदारो ने उसके साथ पिटाई करना शुरु कर दिया इतना ही नही उसको रस्सी से बांध भी दिया इस दौरान भिखारी के सिर से खून भी निकल रहा था बाद मे विकलांग भिखारी को मेला ग्राउंड मे छोड दिया। शराब पीना गलत आदत है लेकिन शराबी के साथ जानवरों जैसा दुव्र्यवहार करना उससे भी ज्यादा गलत है और ये सब पुलिस के सामने होता रहा। पुलिस के कर्मचारी दर्शक बनकर ये सब देखते रहे जिससे पुलिस व्यवस्था पर सवाल उठने लाजिमी है।​

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!