- शहीदों की याद में बीएसएफ में हाफ मैराथन,
- स्कूली बच्चों और युवाओं ने लिया बढ़चढकर हिस्सा
ग्वालियर- ग्वालियर के पास बीएसएफ एकेडमी टेकनपुर में शहीदों की याद में मैराथन का आयोजन किया गया। इस में दो तरह की दौड़ रखी गई थी . एक 21 किलोमीटर और दूसरी 5 किलोमीटर की. 21 किलोमीटर की दौड़ में 135 प्रतियोगियों ने भाग लिया जबकि 5 किलोमीटर की दौड़ में 800 प्रतियोगियों ने भाग लिया था. इस ओपन मेथराथन में मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के अलावा दूसरे राज्यों से आए छात्र छात्राओं ने भी हिस्सा लिया।
इसका उद्देश्य शहीदों के लिए फंड जुटाना था। सीमा सुरक्षा बल अकादमी बीएसएफ टेकनपुर में रविवार को शहीदों के सम्मान में हाफ मैराथन का आयोजन किया गया कार्यक्रम में केंद्रीय ग्रामीण विकास पंचायती राज और खनन मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे इस मौके पर केंद्रीय मंत्री तोमर ने अकादमी परिसर स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को नमन किया पूर्व ओलंपियन अशोक ध्यानचंद ने अकादमी के मुख्य द्वार पर इस दौड़ को हरी झंडी दिखाई इस मौके पर बीएसएफ के डीजी सुनील कुमार वर्मा ने केंद्रीय मंत्री तोमर को बीएसएफ का कैप पहनाया। इस अवसर पर केंद्रीय ग्रामीण विकास पंचायती राज और खनन मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने हाफ मैराथन के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया वही उन्होंने शहीदों के परिजनों को भी सम्मानित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा बीएसएफ देश के सभी पैरामिलिट्री फोर्स में अग्रणीय भूमिका निभा रहा है यह हमारे लिए गर्व की बात है उन्होंने कहा सवा सौ करोड़ देशवासी चैन की नींद सो सके इसके लिए बीएसएफ के जवान देश की सुरक्षा में जुटे हुए हैं भारत माता की रक्षा के लिए वह गोली खाने को भी तैयार है और दुश्मन पर गोली चलाने के लिए भी तैयार है। तोमर ने कहा आतंकवाद और नक्सलवाद हमारे सामने चुनौती हैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह दोनों ही इसके खात्मे के लिए दृढ़ संकल्पित है उन्होंने कहा आतंकवाद और नक्सलवाद का कोई धर्म नहीं होता।