close
मध्य प्रदेश

म.प्र. के श्योपुर में भी महिला की चोटी काटने की घटना,घायल भी किया, अस्पताल मै भर्ती

  • म.प्र. के श्योपुर में भी महिला की चोटी काटने की घटना,
  • घायल भी किया, अस्पताल में भर्ती

श्योपुर – म.प्र. के श्योपुर के गाँव तलावदा में सोते समय एक महिला की चोटी काटने और धारदार हथियार से घायल करने की घटना सामने आयी है ,पुलिस इसे शरारती तत्वो की कारगुजारी मान रही है और  मामला कायम कर  वह खोजबीन मै लग गई है,

श्योपुर जिले के गाँव तलावदा मै रहने वाले रामपाल की 42 वर्षीय पत्नि मनाभर गत रात अपने मासूम बेटे के साथ घर के एक कमरे मै सो रही थी सोने के दौरान अचानक उसे करेन्ट जैसा जोर का झटका लगा जिससे वह जाग गई लेकिन वह तुरन्त ही बैहोश हो गई,सुबह तड़के जब उसे होश आया तो वह अपनी हालत देख कर चीख उठ्र्री जब घरबाले आये तो उन्होने देखा कि महिला के हाथ गले और शरीर के कई हिस्सों मै किसी धारदार हथियार के जख्म है जिनसे खून बह रहा है खास बात थी कि महिला की चोटी भी कटी हूई थी जिससे मौजूद लोगो में डर पैदा हो गया,इधर पुलिस ने महिला को गम्भीर हालत मै अस्पताल मै भर्ती कर मामला कायम कर लिया है,

पुलिस का कहना है कि इस घटना को लगता है किन्ही शरारती तत्वो ने अंजाम दिया है जिससे क्षेत्र मै दहशत फ़ैले परन्तु पुलिस हर एन्गिल पर तफ़्तीश कर जल्द ही आरोपियो को पकड़ कर इस घटना से पर्दा हटा देगी उसने आम लोगो से अफ़वाहो पर विश्वास ना करने की अपील भी की है ,

जैसा कि उत्तर प्रदेश पंजाब,हरियाणा और राजस्थान मै महिलाओ की चोटी काटने की घटनाएं होने की खबर है अब म. प्र. मै भी ऐसी घट्नाओ ने दस्तक देदी है श्योपुर मै चोटी काटने की मोरवन वीरपुर समेत यह पाँचवी घटना बताई जा रही है परन्तु इस मामले मै महिला पर धारदार हथियारो से हमला मामले को सन्गीन बनाता है जबकि मनोवेत्ताओ का कहना है कि आजके विकासशील युग मै चुड़ैल या भूत प्रेत का अस्तित्व ही नही माना जाता और यह कोरी अफ़वाह मात्र लगता है चोटी काटने की घटनाये सुनियोजित षडयन्त्र है जिसमे किसी शरारती तत्वो  का हाथ होने से इंकार नही किया जा सकता,

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!