close
भोपालमध्य प्रदेश

बैतूल, छिंदवाड़ा, जबलपुर और सिवनी में बारिश के साथ ओले गिरे, मप्र में दो दिन तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान

Heavy Rain
Heavy Rain

भोपाल/ मध्यप्रदेश के बैतूल, छिंदवाड़ा, जबलपुर और सिवनी में रविवार को अचानक तेज बारिश के साथ ओले गिरे, जबकि नए सिस्टम का असर रीवा, शहडोल और जबलपुर संभाग में भी देखा जा रहा है लेकिन इस बदले मौसम की बजह से फसलों को भारी नुकसान होने की संभावना है मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से तेज हवाएं जो नमी लेकर आ रही है उससे तीसरी बार मौसम में बदलाव आया है मौसम वैज्ञानिकों ने प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र सहित कई स्थानों पर दो दिन तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान जताया हैं।

बैतूल में आज दोपहर एकाएक मौसम ने करवट ली और पहले तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हुई और उसके बाद ओले गिरने लगे। आकाशीय बिजली गिराने से 4 मवेशियों की भी मौत हो गई शाहपुरा के सिलपिटी गांव में तेज हवाओं के अंधड़ में एक कच्चा मकान गिर गया और तीन शेड उड़ गए।

यही हाल छिंदवाड़ा, जबलपुर में रहा यहां के कई इलाकों में पहले तेज बारिश हुई और उसके बाद ओले गिरे। जबकि सिवनी जिला मुख्यालय के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगह बारिश हुई और चने और बेर के आकार के ओले गिरे सिवनी में शनिवार को भी ओले गिरे थे चूकि फसल तैयार है कुछ जगह कटाई शुरू हो गई है लेकिन बारिश के साथ ओले गिरने से सभी जगह फसलों को भारी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।

सीनियर वैज्ञानिक डॉक्टर वेदप्रकाश सिंह ने बताया उत्तरी ओडिशा के ऊपरी भाग से छत्तीसगढ़ होते हुए विदर्भ तक ट्रम्फ लाइन गुजर रही है इस कारण से दक्षिण पश्चिम हवाएं अरब सागर से नमी के रही है और दक्षिण पूर्वी हवाएं बंगाल की खाड़ी से मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्सों में नमी ला रही है जिससे बारिश ओले तेज हवाओं का दौर शुरू हुआ है और आगे दो दिन तक मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!