close
मध्य प्रदेश

छिंदवाड़ा देवास कोलारस भोपाल में बारिश के साथ ओले गिरे, कई जिलों में बारिश का अलर्ट, मध्यप्रदेश में स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव, तीन दिन ऐसा ही रहेगा मौसम

Heavy Rain
Heavy Rain

भोपाल/ आज एकाएक मौसम में हुए बदलाव के साथ रतलाम शिवपुरी और देवास में बारिश के साथ ओले गिरे साथ ही भोपाल सहित कई शहरों में तेज आंधी के साथ वर्षा हुई, बताया जाता है मध्यप्रदेश में आंधी और वर्षा का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होने से अगले तीन दिनों तक कई जिलों में आंधी बारिश का यह दौर जारी रहने का अनुमान हैं। इस दौरान एक व्यक्ति की आकाशीय बिजली गिराने से मौत की भी खबर है।

शिवपुरी जिले के कोलारस में आज मौसम में आए बदलाव के साथ तेज आंधी के साथ बारिश के साथ ओले गिरे वही देवास में भी बारिश के साथ ओले गिरने की जानकारी मिली है इसके साथ ही भोपाल सहित कई जिलों में हल्की और तेज बारिश होने की खबर है। जबकि छिंदवाड़ा में दोपहर 1 बजे के बाद तेज हवाएं चलना शुरू हुई जिसके साथ बारिश भी होने लगी, इसके अलावा रतलाम देवास और विदिशा में बारिश हुई और कुछ जगह ओले भी गिरे।

जबकि बैतूल जिले के मुलताई में भोरावा के प्रसिद्ध नागदेव मंदिर के पास तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल हुए है।

मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिन तक ऐसा ही मौसम रहेगा 15 मई से सिस्टम में बदलाव आ सकता है। सीनियर वैज्ञानिक डॉक्टर दिव्या ई सुरेंद्रन ने बताया है कि नॉर्थ ईस्ट बेस्ट के अंदर एक पश्चिमी विक्षोभ (बेस्टर्न डिस्टरबेंस) बना है। जबकि उत्तर भारत में एक और बेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है उसपर साईक्लोनिक सरक्यूलेशन और ट्रम्फ लाइन गुजरने की वजह से मध्यप्रदेश में बारिश के साथ ओले आंधी और आकाशीय बिजली चमकने और गिरने की घटनाएं फिलहाल तीन दिन तक जारी रहेंगी और 15 मई को इसके कमजोर होने की संभावना है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!