- ग्वालियर में अब एक दिन छोड़कर मिलेगा पानी
- नगर निगम प्रशासन का निर्णय
ग्वालियर – ग्वालियर शहर को अब एक दिन छोड़कर पानी मिलेगा, यह निर्णय स्थानीय नगर निगम प्रशासन ने आज लिया है समझा जाता है ग्वालियर में कम बारिश होने और तिघरा बांध में पानी के घटते जल स्तर के चलते निगम प्रशासन ने यह फ़ैसला लिया है, निगम अधिकारी आर. एल.एस.मोर्य ने बताया कि 7 अगस्त को रक्षाबन्धन का त्यौहार होने की बजह से 8 अगस्त से शहर की वाटर सप्लाई प्रभावित होगी उससे पूर्व पानी की सप्लाई रोजाना जारी रहेगी।
जैसा कि ग्वालियर नगर के लिये पानी का मुख्य श्रोत करीब 80 सालो से तिघरा बांध बना हुआ है स्थानीय प्रशासन और नगर निगम ने दूसरी कोई अल्टर्नेट व्यवस्था आज तक नही खोजी, जबकि चम्बल से पानी लाने की योजना पर बात खूब हूई, वाहवाही भी लूटी गई परन्तु उस योजना को अमली जामा आज तक नही पहनाया गया,यही खास कारण रहे जिससे आज ग्वालियर के नागरिको को एक दिन छोड़कर पानी मिलने का दन्श झेलना पड रहा है जिसमे नगर निगम यहा के महापोर पार्षद सहित सरकार मै बैठे सभी जनप्रतिनिधि बराबर के दोषी है यह कहना गलत नही होगा।