close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

ग्वालियर से इंदौर और दिल्ली के लिए हवाई सेवा शुरू, पहले दिन कराए 21 यात्रियों ने टिकट

fsdf

ग्वालियर- उडान योजना के तहत अब मुम्बई के बाद ग्वालियर से सीधे इंदौर और दिल्ली के लिए विमान सेवा यात्रियों के लिए उपलब्ध होगी। बुधवार को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर इंदौर के लिए फ्लाइट को रवाना किया। इस फ्लाइट से इंदौर की दूरी मात्र एक घंटे 40 मिनट में तय हो सकेगी। अभी तक इंदौर के लिए यात्रियों के पास ट्रेन या बस के साधन ही उपलब्ध थे। जिसमें इंदौर पहुंचने में करीब 12 से 13 घंटे लग जाते थे। अब नई फ्लाइट शुरू होने से यात्रियों को समय की बरबादी से मुक्ती मिलेगी। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बुधवार को इस यात्री सेवा का शुभारंभ किया। हालांकि किराया ट्रेन के एसी सेंकड क्लास से करीब एक हजार रुपए ज्यादा है।

अभी ग्वालियर से इंदौर के लिए अगर यात्री ट्रेन से तत्काल कोटा में रिजर्वेशन करवाता है तो उसे सेकंड एसी कोच में रिजर्वेशन के लिए 1665 रुपए चुकाने पड़ते हैं, जबकि फ्लाइट में 2791 रुपए देने पड़ेंगे। यह फ्लाइट दिल्ली से चलकर पहले ग्वालियर आएगी और इंदौर होते हुए मुंबई जाएगी। एयर इंडिया ने स्पष्ट किया है कि फ्लाइट तभी बरकरार रहेगी जब इसे पर्याप्त संख्या में यात्री मिलेंगे।उल्लेखनीय है कि पहले भी दिल्ली से ग्वालियर फ्लाइट थी, लेकिन यात्रियों की कमी के कारण बंद कर दी गई। यह पहला मौका है जब ग्वालियर हवाई मार्ग से इतना अधिक जुड़ गया है। ग्वालियर से दिल्ली तक जाने के लिए शताब्दी एक्सप्रेस के फस्र्ट एसी कोच में अगर यात्री रिजर्वेशन करवाता है तो उसे 1360 से 1780 रुपए देने होते हैं।

फ्लाइट का किराया 1858 रखा गया है। मंगलवार शाम तक ग्वालियर से दिल्ली के लिए 21 यात्रियों ने सीट बुक कराईं, जबकि ग्वालियर से इंदौर के लिए एक यात्री ने सीट बुक कराई। इंदौर के लिए दिल्ली से अधिक यात्रियों ने सीट बुक कराई हैं। ग्वालियर से दिल्ली और ग्वालियर से इंदौर के लिए 35-35 सीटों का कोटा है​

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!