close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

ग्वालियर के स्टटूडेन्ट ने बनाया कोरोना वायरस से निपटने का सस्ता मास्क सेनिटाइजर और स्प्रे

  • ग्वालियर के स्टटूडेन्ट ने बनाया कोरोना वायरस से निपटने का सस्ता मास्क सेनिटाइजर और स्प्रे

  • बनाने की विधि भी बताई

ग्वालियर– देश भर में फैले कोरोना वायरस के खौफ के बीच इससे बचाव के लिए सैनिटाइजर, मास्क और स्प्रे की मांग बढ़ गई है। बाजार में ये दोगुने-तीन गुना दामों में बिक रहे हैं। कहीं जगह तो खत्म होने से मिल भी नही रहे हैं।

ऐसे कठिन दौर में ग्वालियर की जीवाजी यूनिवर्सिटी की डॉ. अब्दुल कलाम सेंट्रल इंस्ट्रूमेंटेशन फैसिलिटी लेबोरेटरी के स्टूडेंट्स ने बुधवार को 15 मिनट में सैनिटाइजर और स्प्रे बना दिया। जिससे कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी से निपटने में लोगों को काफी सुविधा मिलेगी।

खास बात यह है कि इस लेब के स्टूडेन्ट के बनाये इन उपकरण और सोल्यूशन की कीमत भी सिर्फ 20-25 रुपए है और आम व्यक्ति इसे घर पर भी बना सकता है। इस स्प्रे का छिड़काव सीआईएफ लैब, वीसी यूनिट, रजिस्ट्रार ऑफिस, अकाउंट एंड ऑडिट सेक्शन और परीक्षा भवन सहित अन्य ऑफिसों में किया गया।

यह होम मेड सैनिटाइजर मार्केट में मिलने वाले सेनेटाइजर की अपेक्षा काफी सस्ता है।छात्रो का कहना है कि 100 मिली लीटर सैनिटाइजर को बनाने के लिए 60 मिली लीटर आइसो प्रोपाइल अल्कोहल लें। यह कैमिस्ट पर एब्सोल्यूट इथेनाॅल या रबिंग अल्कोहल नाम से मिल जाता है।

इसमें 2 से 5 मिली लीटर तक एलोवेरा जैल या ग्लिसरीन मिलाएं। यह हाथों में नमी बनाए रखने के लिए मिक्स किया जाता है। इसमें 30 मिली लीटर पानी मिलाएं। इसके अलावा खुशबू के लिए जैतून, नारियल, गुलाब जल या बादाम के तेल की कुछ बूंदें मिला सकते हैं। इस तरह यह पूर्ण रूप से तैयार हो सकता है।

Leave a Response

error: Content is protected !!