close
ग्वालियरदेशमध्य प्रदेश

ग्वालियर की पॉश कॉलोनी में डबल मर्डर से सनसनी, मां बेटी के मिले शव,पुलिस अज्ञात आरोपियों की खोजबीन में जुटी

Gwl Police investigate
Gwl Police investigate

ग्वालियर/ ग्वालियर शहर के सबसे सुरक्षित और पॉश इलाके में शुमार सिटी सेंटर स्थित अल्कापुरी स्थित गार्डन होम सोसायटी के फेस 2 में बुजुर्ग मां और उसकी बेटी की गला घोंटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई । पड़ोसियों ने दोनों को सोमवार की रात में देखा था वारदात की खबर मिलने पर पुलिस और एफएसएल टीम पहुंची साथ ही डॉग स्क्वायर्ड भी घटना स्थल पर बुलाया गया। उन्होंने बारीकी से घटना स्थल बिखरे सामान की तफ्तीश की साथ ही पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला है पुलिस अब अज्ञात हत्यारों की खोजबीन में जुट गई है।

गार्डन होम मल्टी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर बने फ्लैट नंबर 322 में मां- बेटी के शव बरामद हुए हैं। दोनों मां बेटी की गला घोटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई है। मृत दोनों महिलाओं की पहचान 81 साल की इंदु पुरी और उनकी बेटी 56 साल की रीना भल्ला के रूप में हुई है। मृतक इंदु पुरी की बेटी रीना भल्ला ग्रॉसरी आदि का सामान सोसाइटी में ही बेचती थी, उसकी सोसाइटी में ही दुकान भी है। हत्या की इस सनसनीखेज वारदात से पॉश कॉलोनी में हड़कंप मच गया है। मौके पर पहुंची पुलिस की फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की है और पुलिस इस दोहरे हत्याकांड को लेकर सुराग तलाश रही है।

बताया जाता है गार्डन होम सोसायटी के फेस 2 में तीसरी मंजिल पर बने फ्लैट में मृत मिली मां बेटी को उनके पड़ोसियों ने आखिरी बार सोमवार रात तकरीबन 9 बजे सोसाइटी में देखा था। लेकिन मंगलवार सुबह जब उनकी नौकरानी काम के लिए उनके घर पहुंची और उसने जब दरवाजा खोला तो उसके होश उड़ गए। दोनों मां बेटी की लाश फ्लैट में पड़ी हुई थी। घर का सामान भी बिखरा पड़ा था। कुछ सोने चांदी के जेवरात भी गायब थे। इसके बाद तत्काल विश्वविद्यालय थाना पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मां बेटी की डेड बॉडी को कब्जे में लेकर। परिजनों को सूचना दी और दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

दोहरे हत्याकांड की खबर मिलने ही मौके पर आईजी और पुलिस अधीक्षक ने भी मौका ए वारदात का मुआयना किया है। मां बेटी के कातिलों का पता लगाने पुलिस स्निफर डॉग्स की भी मदद ली गई है। फिलहाल शक की सुई उनके नौकर पर जा टिकी है, मृतकों के रिश्तेदारों ने नौकर पर हत्या की आशंका जाहिर की है।पुलिस उसकी तलाश कर रही है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि कवर्ड कैंपस और फुल सीसीटीवी कैमरे से सुसज्जित इस VIP कैंपस में दोहरे हत्याकांड से, कई सवाल खड़े हो रहे हैं। गार्डन होम सोसाइटी के कई CCTV कैमरे ठीक से काम भी नहीं कर रहे हैं। इसे लेकर भी आस- पड़ोस के लोगों ने सोसायटी के प्रबंधन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

मौके पर पहुंची विश्वविद्यालय पुलिस थाने के टीआई उपेन्द्र कुमार के मुताबिक पुलिस हर एंगल से जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस सोसायटी में लगें कुछ सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं। वही रिश्तेदारों व पड़ोसियों से भी पूछताछ कर रही है। जिसमें इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वालों का सुराग पता लग सके । जबकि इस घटना की विवेचना के लिए आईजी ने क्राइम ब्रांच की पांच सदस्यीय टीम को जांच के लिए गठित किया है और वारदात का खुलासा करने के लिए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी प्रयास कर रहे हैं। यह घटना विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र से सिर्फ कुछ कदम की दूरी पर ही घटित हुई है। जिससे यह डबल मर्डर की वारदात पुलिस के लिए भी चुनौती बन गई है।

बहरहाल जी गार्डन होम्स सोसायटी में दोहरे हत्याकांड की जो वारदात हुई है,उसने पूरी सोसाइटी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े कर दिए है। सबाल उठ रहे है इतनी बड़ी सोसाइटी में दोहरा हत्याकांड हो गया और किसी को खानों कान खबर नहीं हुई। हालांकि इससे पहले भी इस सोसाइटी में चोरी की वारदाते हो चुकी है। ऐसे में अब यहां रहने वाले लोग डरे और सहमें में हुए हैं। फिलहाल पुलिस ने मां बेटी के शवो को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और अज्ञात हत्यारों की तलाश में जुट गई है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

error: Content is protected !!