ग्वालियर- ग्वालियर की पुरानी छावनी पुलिस ने इंदौर में रहने वाली एक युवती को बदनापुरा इलाके से बरामद किया है। 22 साल की शादीशुदा इस लडकी को कुछ युवक नौकरी का झांसा लेकर ग्वालियर लाए थे। जहां उसे बंधक बना लिया गया था। किसी तरह लडकी मंगलवार को बंधक बनाने वालों के चंगुल से छूटी और उसने 100 नंबर पर फोन कर दिया। पुरानी छावनी पुलिस बदनापुरा पहुंची और उसे बरामद कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि इंदौर से उसे दो युवक नौकरी दिलाने के नाम पर चार दिन पहले ग्वालियर लाए थे।
युवती ने अपने साथ किसी भी तरह के अनुचित व्यवहार किए जाने से इंकार किया है। पुलिस ने इंदौर के गांधी नगर में रहने वाले उसके पति को घटना की सूचना देदी है। पति के यहां बुधवार शाम तक ग्वालियर पहुंचने की संभावना है। पुरानी छावनी थाना प्रभारी प्रीति भार्गव ने बताया कि महिला ने युवकों के खिलाफ कोई शिकायत नहीं की है। लिहाजा पुलिस युवती को उसके पति के हवाले कर देगी। युवती की दो संताने भी बताई गई है। गौरतलब है कि ग्वालियर का बदनापुरा इलाका देह व्यापार के लिए पहले कुख्यात रहा है। यहां आठ महिने पहले भी एक लडकी को पुलिस ने बरामद किया था। लेकिन हैरानी की बात यह है कि युवती ने ना तो अपने अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई है और ना ही बलात्कार की।