close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

सर्राफा कारोबारी को गोली मारी, 15 लाख का सोना नगदी लूटा, एनकाउंटर में सरगना सहित 3 आरोपी पकड़े, माल बरामद

A gird died during dance
Gwalior Police catch sarafa loot criminal
Gwalior Police catch sarafa loot criminal

ग्वालियर/ ग्वालियर के महाराजपुरा में सोमवार की रात एक सर्राफा व्यवसाई को गोली मारकर बदमाश 200 ग्राम सोने के जेवरात और एक लाख नगदी लूट कर फरार हो गए थे। जिनकी कीमत फौरी तौर पर 15 लाख आंकी गई। पुलिस ने आज सुबह इन बदमाशो को घेर लिया और उनसे हुई मुठभेड़ में इस लूट की वारदात का सरगना सहित तीनों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उनसे लूट का माल भी बरामद कर लिया है लेकिन इस एनकाउंटर में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

सोमवार की रात 10 बजे सर्राफा व्यवसाई चाहत सोनी महाराजपुरा की कुशवाह मार्केट स्थित अपनी रामराज्य ज्वैलर्स शॉप को बंद कर जब घर जा रहा था उसके पिता पुष्पेंद्र सोनी सड़क पर डिवाइडर के दूसरी उसका इंतजार कर रहे थे चाहत पर पिट्ठू बैग था जिसमें 200 ग्राम सोना और जेवरात और एक लाख नगद थे, ताला लगाकर जैसे ही वह निकाला इसी बीच बाईक पर तीन बदमाश आए एक ने उसपर फायरिंग की एक गोली चाहत के पैर में लगी वह गिरता तंभी एक बदमाश ने उसका बैग छीन और बाईक पर बैठकर फरार हो गए। चाहत चाहते हुए भी गोली लगने से उनका मुकाबला नहीं कर सका। यह देखकर रोड के दूसरी तरफ खड़े पिता ने बेटे के पास पहुंचने का प्रयास किया लेकिन जब तक वह पास आते बदमाश रफू चक्कर हो चुके थे।

घटना के तुरंत बाद खबर लगने पर महाराजपुरा पुलिस के अलावा आईजी अरविंद सक्से,ना डीआईजी अमित सांघी, और एसपी राकेश कुमार सगर घटना स्थल पर पहुंच गए थे और पुलिस ने तफ्तीश शुरू की बाद में आईजी ने बदमाशों पर 10 हज़ार की राशि का इनाम भी घोषित किया। पुलिस ने जांच के दौरान सराफा कारोबारी के पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले तो उसमें पूरा घटनाक्रम कैद मिला। उसके बाद पुलिस ने शहर के आसपास नाकाबंदी कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी।

घटना के बाद महाराजपुरा थाना और क्राइम ब्रांच पुलिस को सुबह 5 बजे मुखबिर के द्वारा सूचना मिली ,कि महाराजपुरा की बेहटा चौकी के पास खेरिया मिर्धा गांव के पास लूट करने वाले बदमाशों को देखा गया है। तभी पुलिस की दो अलग-अलग पार्टियों ने बताए गए स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी शुरू कर दी, तो बदमाशो ने अपने आप को घिरता देख पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया। बदमाशो की ओर से अचानक हुई फायरिंग को देखते हुए पुलिस ने भी जवाब में बदमाशो पर फायर किए और इस फायरिंग के दौरान पुलिस की गोली एक बदमाश के घुटने पर जा लगी। जिससे वहां घायल होकर जमीन पर गिर गया। जबकि उसके साथ लूट की वारदात में शामिल दो साथी मौका देख वहां से भागने लगे। पुलिस ने घायल को पकड़कर हिरासत में ले लिया। जबकि उसके भाग रहे दो साथियों को पुलिस की दूसरी टीम ने धर दबोचा हैं। साथ ही पुलिस पार्टी ने बदमाशो से लूटा गया 8 लाख का 200 ग्राम सोना और कुछ नगदी बरामद भी कर ली है। इसके बाद घायल बदमाश को इलाज के लिए जयारोग अस्पताल में भर्ती कराया है।

Gwalior SP Rakesh Kumar

पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर ने जानकारी दी कि घटना के बाद पुलिस ने इनको पकड़ने के लिए के दो टीमों को लगाया था टीआई महाराजपुरा के साथ क्राईम ब्रांच के देशराज सिंह और शिशिर तिवारी को भी इन बदमाशों को पकड़ने के लिए लगाया था। एनकाउंटर में घायल बदमाश जिसका नाम अरुण चौहान है जो मुरैना जिले के अंबाह का रहने वाला है। इसके साथियों ने अपने नाम प्रमोद और राधा स्वामी जाटव बताए है, यह भी मुरैना जिले के पोरसा के रहने वाले है। घायल हुआ बदमाश अरुण चौहान लूट की वारदात का मुख्य मास्टरमाइंड है। मुख्य आरोपी अरुण चौहान ने अपने दो साथियों प्रमोद तोमर और राधास्वामी जाटव ऊर्फ छोटू के साथ मिलकर सोमवार देर रात डीडी नगर स्थित कुशवाह मार्केट के पास श्री राम राजा ज्वेलर्स के संचालक पुष्पेंद्र सोनी के बेटे चाहत सोनी को गोली मारकर 200 ग्राम सोना और एक लाख नगद रुपए से भरा बैग लूट लिया और मोटर साईकिल पर भाग निकले थे। एसपी के मुताबिक यह तीनों ही हार्ड कोर अपराधी है इस लूट का सरगना अरुण चौहान हिस्ट्रीशीटर बदमाश है इस पर लूट डकैती के साथ महाराजपुरा का एक मर्डर भी है इस पर एक दर्जन संगीन मामले दर्ज है साथ ही अन्य दोनों प्रमोद तोमर पर हत्या, 307 सहित तीन मामले है और छोटू जाटव पर 5 मामले दर्ज है जिसमें नरसिंहपुर का एक हत्या का मामला भी है पुलिस के मुताबिक इनपर 10 हजार का इनाम भी घोषित था। एसपी ने कहा कि इन बदमाशो से पुलिस पूछताछ कर रही है जिससे और वरादातों का खुलासा होने का अनुमान है। पकड़े गए बदमाशों से पुलिस ने एक अपाचे बाइक पिस्टल लूट का सोना और कुछ नगदी बरामद कर लिया है। पुलिस ने फिलहाल तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रयास और लूट का मामला दर्ज कर लिया है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

error: Content is protected !!