close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

बिलौआ स्टीम प्लांट के संचालक पिता-पुत्र गिरफ्तार ग्वालियर पुलिस को नहीं लगी गिरफ्तारी की भनक

ग्वालियर- उत्तरप्रदेश की गाजियाबाद पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में बिलौआ स्टील प्लांट के मालिक और उसके बेटे को सोते समय उन्हें घर से उठा लिया। पता चला है कि बिलौआ स्टील प्लांट के मालिक प्रदीप अग्रवाल और उनके बेटे अचिन अग्रवाल के खिलाफ गाजियाबाद में धोखाधडी का मामला दर्ज है। उसकी सिलसिले में बाप, बेटे की गिरफ्तारी हुई है। खास बात यह है कि ग्वालियर पुलिस को भी हाई प्रोफाइल गिरफ्ताारी की भनक तक नहीं लगी।

sonसिरोल पुलिस के मुताबिक पिता-पुत्र के खिलाफ गाजियाबाद में एक केस दर्ज है। उसी सिलसिले में गिरफ्तारी हुई है। पुलिस ने बताया कि प्रदीप व अचिन के खिलाफ गाजियाबाद के कविनगर थाने में धारा 420 व 471 के तहत केस दर्ज है। कविनगर थाने के इंस्पेक्टर हेमंत राय ने इस मामले में फिलहाल कुछ भी कहने से मना कर दिया। बिलौआ स्टील प्लांट सरकारी क्षेत्र की कंपनी सेल और प्रदीप अग्रवाल की प्राइम गोल्ड का संयुक्त उपक्रम है।

कंपनी प्राइम गोल्ड-सेल जेवीसी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक प्रदीप अग्रवाल हैं, उनके बेटे अचिन अग्रवाल प्राइम गोल्ड के सीईओ हैं। पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत स्टील प्रोसेसिंग यूनिट में सेल की 26% और प्राइम गोल्ड की 74% हिस्सेदारी है। करीब 100 करोड़ की लागत से स्थापित इस उद्योग में 200 से अधिक लोगों को रोजगार दिया गया है। यहां से हर साल एक लाख मीट्रिक टन टीएमटी स्टील उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है।​

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!