close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

दोस्त की हत्याकर फरार तीन आरोपी ग्वालियर पुलिस ने पकड़े

Gwalior Kampoo police Arrest criminals
Gwalior Kampoo police Arrest criminals
  • दोस्त की हत्याकर फरार तीन आरोपी ग्वालियर पुलिस ने पकड़े…

  • भिंड के अमायन में शादी समारोह में की थी गोली मारकर हत्या.

ग्वालियर/ भिंड – जिले के अमायन थाना क्षेत्र के बड़ी अंधियारी गांव में शादी समारोह के दौरान गोली मारकर अपने ही दोस्त की हत्या करने वाले तीन आरोपियों को ग्वालियर की कंपू थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

कंपू पुलिस ने इन बदमाशों को मांडरे की माता की माता के नजदीक उस समय गिरफ्तार किया जब वे कहीं भागने की फिराक में थे। ग्वालियर के रहने वाले इन बदमाशों को पकड़ने भिंड पुलिस की एक टीम भी यहां डेरा डाले हुई थी।

देर रात पुलिस को बदमाशों के बारे में मुखबिर ने सूचना दी इसके बाद कंपू पुलिस के साथ मिलकर भिंड पुलिस ने तीनों आरोपी अभिमन्यु राय देवेंद्र राजपूत और गौरव कोली को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से अवैध हथियार भी बरामद किए गए हैं ।

गौरतलब है कि ग्वालियर से भिंड में एक शादी समारोह में पहुंचे इन लोगों में शराब पीने के दौरान मुंह वाद हो गया था जिसके बाद गोली मारकर रवि राय नामक युवक की हत्या कर दी गई थी। कंपू पुलिस ने आरोपियों को भिंड पुलिस के हवाले कर दिया है ।

Leave a Response

error: Content is protected !!