ग्वालियर खण्डपीठ ने पार्किग स्थलो के दुरूपयोग को लेकर नगरनिगम को नोटिस जारी किये है
ग्वालियर- हाईकोर्ट की ग्वालियर खण्डपीठ ने शहर में पार्किग स्थलो के दुरूपयोग और अव्यवस्थित पार्किग को लेकर नगरनिगम को नोटिस जारी किये है। हाईकोर्ट ने नगरनिगम को निर्देश दिये है कि वो बेसमेंट की पार्किग के दुरूपयोग पर संस्थान को नोटिस जारी करे और उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई करे ।
कोर्ट ने इसके लिये निगम को दो माह में प्रतिपालन रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिये है । दरअसल पूर्व मीसा बंदी मदन सिंह कुशवाह ने हाईकोर्ट में एक जनहितयाचिका दायर की है जिसमें उन्हेाने बेसमेंट की पार्किग के दुरूपयोग और सडक पर वाहन खडे होने के कारण आम लोगो की परेशानी का जिक्र किया ।हाईकोर्ट ने इस पर सोमवार को सुनवाई की और कहा कि निगम अव्यवस्थित पार्किग पर निगरानी रखे और तलघर के दुरूपयोग होने पर उनके मालिको को नोटिस जारी करे ।