close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

ग्वालियर हाईकोर्ट ने निगम को लगाई फटकार, स्वाइन फ्ल्यू डेंगू जैसी बीमारियों के बढ़ने पर किया जबाव तलब

Gwalior Court
Gwalior Court
  • ग्वालियर हाईकोर्ट ने निगम को लगाई फटकार,

  • स्वाइन फ्ल्यू डेंगू जैसी बीमारियों के बढ़ने पर किया जबाव तलब

ग्वालियर/ हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ  ने स्वाइन फिल्यू डेंगू सहित मौसमी बीमारियों से निपटने के लिए क्या इंतजामात  किए गए हैं और बीमारियों की क्या स्थिति है।इसे लेकर जिला प्रशासन से जवाब तलब किया है।
हाई कोर्ट ने नगर निगम को फटकार लगाते हुए कहा है कि बीमारियों को रोकने के लिए निगम का रवैया उदासीन रहता है ।समय पर मच्छरों को बीमारी फैलाने से रोकने फागिंग और दूसरी कार्रवाईयों को लोगों की जानकारी में देकर अमल में लाया जाए ।
दरअसल हाईकोर्ट के एक अधिवक्ता ने  कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की है जिसमें कहा गया है कि नगर निगम सीमा क्षेत्र में जगह जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं नियमित सफाई और फागिंग नहीं होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है। जिससे स्वाइन फ्लू व डेंगू मलेरिया जैसे संक्रामक रोग हर सीजन में फैलते हैं।
पिछले दिनों स्वाइन फ्लू से शहर में 5 लोगों की मौत भी हुई थी। हाई कोर्ट की सख्ती के बाद नगर निगम ने मलेरिया विभाग के साथ मिलकर मच्छरों को मारने का अभियान चलाया। लेकिन कई क्षेत्रों में फागिंग और मच्छरों का उन्मूलन नहीं होने से बीमारियां फैलती जा रही है। हाई कोर्ट ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे लोगों को सूचना देकर फागिंग और दूसरे दूसरी कार्रवाईयों का अभियान चलाएं जिससे बीमारियों पर समय रहते अंकुश पाया जा सके।
याचिका में कहा गया है कि हर साल डेंगू स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है जिम्मेदार विभाग  प्रभावी कार्रवाई नहीं करते हैं ऐसे में कोर्ट ने नगर निगम से वर्तमान में बीमारियों से निपटने के लिए क्या प्लानिंग की है इसकी डिटेल रिपोर्ट मांगी है। अब इस मामले में अगले महीने सुनवाई होगी ।
Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!