मेले का औपचारिक उद्घाटन लेकिन बुनियादी समस्याओं से जूझ रहे है दुकानदार
ग्वालियर- ग्वालियर के ऐतिहासिक व्यापार मेला अब तक अपनी रंगत में नहीं आ सका है। कहने को व्यापार मेला का उद्घाटन 25 दिसंबर को हो चुका है।
लेकिन किसी भी सेक्टर में मेले में संपूर्णता नजर नहीं आ रही है। यही कारण है कि यहां बाहर से आने वाले दुकानदार और व्यापारी परेशान हैं एक सदी से ज्यादा पुराने ग्वालियर व्यापार मेला का आयोजन अक्सर 15 दिसंबर से 15 जनवरी के बीच आयोजित हुआ करता था। कालांतर में इसकी तारीख बढ़ते-बढ़ते 25 दिसंबर तक आ गई, लेकिन मेले की तैयारियां देखने से लगता है कि मेला जनवरी के पहले सप्ताह तक ही अपने शवाब पर आ सकेगा।
दुकानदारों का कहना है कि बुनियादी जरूरतों जैसे पानी साफ सफाई का यहां पूर्णता अभाव है वही अफसरों का कहना है कि अभी मेले का शुरुआती दौर है तीन चार दिन बाद मेला पूरी तरह लग जाएगा और इसके लिए संबंधित लोगो को दिशा निर्देश पहले ही जारी किए जा चुके है।