close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

ग्वालियर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने कार से 2 करोड़ से अधिक रकम बरामद की, हवाला कारोबार का हो सकता है पैसा?

500rs cash
500rs cash
  • ग्वालियर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने कार से 2 करोड़ से अधिक रकम बरामद की

  • दो युवकों को किया गिरफ्तार … हवाला कारोबार का हो सकता है पैसा?

ग्वालियर- ग्वालियर में हवाला का करोड़ों रुपया ले जा रहा है दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।पुलिस ने जब इनकी कार की तलाशी ली तो दो करोड़ एक लाख से अधिक रुपया बरामद हुआ हैं। बताया जाता यह युवक यह पैसा झांसी से दिल्ली ले जा रहे थे। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुट गई है। अनुमान है कि यह बड़ी राशि हवाला कारोबार से जुड़ी है।

ग्वालियर की क्राइम ब्रांच पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अज्ञात बदमाश एक कार से बड़ी मात्रा में हथियार और नगदी लेकर झांसी से निकले हैं इस जानकारी पर क्राइम ब्रांच ने इन्हें घेरने की रणनीति बनाई और एक टीम जब झांसी दिल्ली हाईवे पर चेकिंग कर रही थी इस दौरान टीम को मोहनपुर टोल नाके के पास एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार MP07 CD 3228 दिखी जब उस कार को रोककर तलाशी ली तो कार की पिछली सीट के नीचे बने लॉकर में एक करोड़, चार लाख,तीस हजार नगदी बरामद हुए।

कार में सवार दोनों व्यक्तियों से पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने अपने नाम  ब्रजनंदन सोनी और दूसरे ने अपना नाम राजेश एरचिया और निवासी झांसी बताया। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि उन्हें यह रकम कल्लू कमरिया नाम के व्यक्ति द्वारा दी गई है वही गाड़ी में एक लॉकर और बना हुआ है उसमें भी नगदी हो सकती है जब क्राइम ब्रांच टीम ने उस लॉकर को तोड़ा तो उसमें 96 लाख 70 हजार रुपए बरामद हुए। इस तरह क्राइम ब्रांच पुलिस की टीम ने इनसे कुल दो करोड़ एक लाख रुपये बरामद किये है, लेकिन पकड़े गए आरोपी पैसों के लेन देन के बारे में कोई पुख्ता दस्तावेज नहीं दे सके हैं फिलहाल पुलिस ने पैसों को जप्त कर आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है।

जबकि एडीशनल एसपी पंकज पांडे का कहना है कि पुलिस ने इसकी जानकारी आयकर विभाग को भी दे दी है इन आरोपियों की पुलिस रिमांड लेगी और पुलिस और आयकर विभाग मिलकर जानकारी जुटाएंगें कि यह पैसा किसका है और कहा खपने जा रहा था।

Leave a Response

error: Content is protected !!