भोपाल / पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस नेता डा. गोविन्द सिंह ने कहा कि ग्वालियर चम्बल सम्भाग में लगातार अपराधों का गढ़ बनता जा रहा है भाजपा सरकार में पुलिस पूरी तरह से निष्क्रिय साबित हो रही है और क़ानून व्यवस्था की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। उन्होंने ग्वालियर में अपराधियों द्वारा सरे आम एक छह साल के बच्चे का बदमाशों द्वारा अपहरण किये जाने की घटना पर अपना रोष व्यक्त किया है और कानून व्यवस्था नहीं सुधारने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉक्टर सिंह ने कहा कि इससे पहले मुरैना में भी एक ऐसी ही घटना हो चुकी है जब एक कारोबारी के बेटे का तीन बाईक सवार बदमाशों ने ठीक इसी तरह अपहरण करने का प्रयास किया था अपहरण का प्रयास तो असफल हो गया था लेकिन वह बदमाश अभी तक पुलिस की निष्क्रियता के चलते पकड़े नहीं गये हैं। उन्होंने कहा आज की घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है| पुलिस को तत्काल हरकत में आकर बदमाशों को गिरफ्तार करना चाहिए। चूँकि बच्चे के पिता राहुल गुप्ता शक्कर कारोबारी हैं इसलिए प्रथम दृष्ट्या यह मामला फिरौती का हो सकता है।
डा. सिंह ने कहा है इन आपराधिक घटनाओ से पूरे ग्वालियर चम्बल संभाग में भारी भय का वातावरण बन गया है और कानून व्यवस्था बिगड़ चुकी है आम आदमी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है यह चिंता का विषय है दिन दहाड़े ऐसी वारदात घटित हुई है यदि क़ानून और व्यवस्था की स्थिति में सुधार नहीं हुआ और आरोपी जल्द नही पकड़े जाते तो हमें आन्दोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा।