ग्वालियर के प्रवीण ने बॉक्सिंग में जीता गोल्ड
ग्वालियर- ग्वालियर के प्रवीण तोमर ने फरीदाबाद में आयोजित हुई रुरल नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल किया है। हरियाणा के फरीदाबाद में शनिवार को आयोजित हुए फाइनल मैच में राजस्थान के राजेश कुमार को हराया। इस प्रतियोगिता का आयोजन आईआरबीए ने किया था। इस संस्था के सचित राजीव गोधरा है जो ओलंपियन खिलाडी है। 8 दिसंबर को प्रवीण ने सेमीफाइनल में यूपी के नितांसु को हराया अंडर सेवेनटीन ग्रुप में आयोजित हुई प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से करीब दो दर्जन खिलाडी शामिल हुए थे। उपनगर ग्वालियर क्षेत्र में रहने वाले प्रवीण बीकॉम फर्स्ट ईयर के छात्रों के हैं फरीदाबाद में यह प्रतियोगिता 5 दिसंबर से शुरु हुई थी जिसका फाइनल शनिवार को खेला गया। प्रवीण के पिता कारोबारी हैं और वह उपनगर क्षेत्र में रहते हैं। प्रवीण का शुरू से ही बॉक्सिंग में रुझान था इसके चलते वह रोजाना तीन समय बॉक्सिंग की प्रैक्टिस करते थे। हाल ही में जब उनका नेशनल चैंपियनशिप के लिए चयन हुआ तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। अब उनकी उम्मीद ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करना है उनका कहना है कि कड़ी मेहनत से उन्हें यह मुकाम हासिल हो सकता हैं।