ग्वालियर—- एक मसाला कंपनी के विज्ञापन के बाद सुप्रसिद्ध सिने अभिनेता और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन विवादों में घिर गये है ..मप्र हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच के एक वकील ने उन्हें नोटिस भेजा है साथ ही मसाला कंपनी के मालिक को भी नोटिस जारी कर दोनों से सात दिन में सार्वजनिक माफी मांगने की बात कही गई है अन्यथा हाईकोर्ट में उनके खिलाफ परिवाद दायर किया जाएगा … दरअसल अमिताभ बच्चन ने एवरेस्ट मसाला कंपनी के विज्ञापन के दौरान मां शब्द को लेकर विवादित बात कही है जिसे अधिवक्ता अवधेश सिंह तोमर ने भारतीय समाज में मां के स्थान को ठेस पहुँचाने वाला बताया है… उन्होंने कहा है कि सिने अभिनेता और मसाला कंपनी के मालिक इस मामले में सार्वजनिक रूप से माफी मांगे कि उनसे गलती हुई है अन्यथा वे कोर्ट में परिवाद का सामना करें। .. अधिवक्ता अवधेश सिंह ने अमिताभ बच्चन और मसाला कंपनी के मालिक को उनके मुम्बई के निवास पर नोटिस भेजा है… गौरतलब है कि इसी विज्ञापन को लेकर ब्राह्मण समाज पहले से ही नाराज चल रहा है.. उसने भी इस विज्ञापन में जाति विशेष की माँ को लेकर की गई टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताई है और सरकार के नाम ज्ञापन सौंपें है। ..