ग्वालियर प्रशासन ने देखी क्रिटी कल बूथ, दिये आवश्यक निर्देश
ग्वालियर /कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार वर्मा और पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने आज क्रिटिकल मतदान केंद्रों का जायजा लिया, विधानसभा क्षेत्र -14 ग्वालियर ग्रामीण के अंतर्गत कैंटोनमेंट क्षेत्र में स्थित मतदान केंद्रों के साथ अधिकारियों ने अन्य क्रिटिकल मतदान केंद्र देखे।
उन्होंने हर मतदान केंद्र पर पुख्ता बुनियादी सुविधाएं मुकम्मल करने के निर्देश दिए। साथ ही यह भी हिदायत दी कि मतदान केंद्र के आसपास रह रहे लोगों को साफ तौर पर ताकीद कर दें कि मतदान दिवस पर आचार संहिता एवं निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करें। यदि मतदान में बाधा डालने की कोशिश की तो सख्त कार्रवाई होगी।