-
कोरोना विस्फोट को लेकर ग्वालियर प्रशासन सख्त
-
गाइड लाइन का पालन कराने स्कावयर्ड तैनात
ग्वालियर – ग्वालियर जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है .. कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ने के कारण ग्वालियर जिला प्रशासन ने अब आमजन को जागरूक करने और कोरोना वायरस के खिलाफ गाइड लाइन को सख्ती से पालन कराने के लिए एक और नया प्रयोग किया है।
जिस प्रयोग के तहत ग्वालियर जिले के लिए सात ऐसे किल कोरोना स्क्वायड यानी वाहन दस्ते बनाए गए हैं ..जो अलग-अलग क्षेत्र में इस बात की निगरानी रखेंगे कि कोरोना की गाइडलाइन का पालन हो रहा है या नहीं.. ऐसे ही सात स्पेशल दस्ते , वाहनों को कलेक्टर ग्वालियर ने आज स्मार्ट सिटी के ऑफिस से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में कोराना संक्रमण के पॉजिटिव मामलों की संख्या 3000 के लगभग पहुंच गई है.. इस महामारी के चलते करीब 24 मौतें भी जिले में हो चुकी हैं। प्रशासन की सोच है कि लोग कोरोना की निर्धारित गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं …जिस कारण से इस तरह के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं..
सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करने और लोगों को इस महामारी के प्रति जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन ने छह विभागों के अलग-अलग अफसरों और कर्मचारियों की टीम बनाकर 7 किल कोरोना स्क्वायड यानी दस्ते गठित किए हैं..
इन के माध्यम से ना केवल चालानी कार्रवाई की जाएगी ..बल्कि ऐसे आदतन लोगों के बंदूक के लाइसेंस भी निरस्त किए जाएंगे जो सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रख रहे हैं या मास्क नहीं पहन रहे हैं…।