close
गुनादेशमध्य प्रदेश

गुना का बस अग्निकांड, जिंदा जलकर मरने वालों की संख्या 13 हुई, पहचान हुई मुश्किल, 15 घायल, जांच के आदेश

Guna Bus Accident
Guna Bus Accident

गुना/ मध्यप्रदेश के गुना में डंफर की टक्कर के बाद पलटी यात्री बस में लगी भीषण आग में मरने वालों की तादाद 13 पर पहुंच गई है आग इतनी तेजी से फैली कि बस में सबार 13 यात्री जिंदा जल गए और उनकी हड्डियां बिखरने से पहचान होना भी मुश्किल हो गया है इस दर्दनाक हादसे में 15 यात्री झुलसकर घायल हो गए है घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद जबतक आग पर काबू पाया जाता सबकुछ स्वाहा हो चुका था। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घटना के जांच के आदेश दिए है। जबकि मालूम हुआ है कि चालक डंफर को घाटी पर न्यूट्रल में ला रहा था और उसके नियंत्रण खोने से वह सीधा बस से टकरा गया।

गुना से यह बस बुद्घवार की रात करीब 8 बजे आरोन के लिए रवाना हुई थी इसमें 30 यात्री सबार थे बताया जाता है जब यह बस दुहाई के मंदिर के पास सेमरी घाटी पर पहुंची तभी घाटी से तेज रफ्तार से नीचे आ रहे एक डम्फर ने इसमें सामने से टक्कर मार दी जिससे बस सड़क पर पलट गई जब तक यात्री कुछ समझते बस में आग लग गई और बस लपटों से घिर गई इस बीच चीख पुकार मचने लगी आसपास से लोग दौड़ कर करीब पहुंचे लेकिन आग काफी तेजी से फैली और उसने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया।

सूचना मिलने के बाद बजरंगगढ़ थाना पुलिस पुलिस मौके पर पहुंच गई और उसने लोगों की मदद से लोगों को बस से बाहर निकालने का प्रयास किया इस बीच दमकल दस्ता मौके पर पहुंचा लेकिन जब तक आग बुझाई जाती बस राख में तब्दील हो चुकी थी किसी तरह 15 लोगों को निकाला गया जिन्हें तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया और जब बस के अंदर खोजबीन की गई तो 13 में से 7 शव एक दूसरे से चुपके हुए मिले और उन्हें जब एकडोईसे से अलग करने की कोशिश की गई तो शवों की हड्डियां कुछ हड्डियां हाथ में रह गई बाकी नीचे बिखर गई।

घटना के बाद एसपी विजय खत्री और प्रशासनिक अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंच गए थे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया इस। इस अग्निकांड में बस में सबार 13 यात्रियों की मौत हो गई है जबकि 15 लोग घायल हुए है जिन्हे बमुश्किल बस से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनमें कुछ की हालत गंभीर है।

इधर बजरंग गढ़ थाना पुलिस की जांच में पता चला है कि बस घाटी पर ऊपर चढ़ रही थी जबकि डम्फर तेज गति से नीचे आ रहा था और सीधा बस से जा भिड़ा बताया जाता है स्थानीय लोगों ने बताया कि डंफर चालक वाहन को घाटी पर नीचे न्यूटल करके ला रहा था और इस दौरान स्टीयरिंग और ब्रेक पर से उसका नियन्त्रण हट गया और जब उसने वाहन को रोकना चाहा तो डंफर रुका नहीं और अनियंत्रित होकर वह सीधा बस से टकराया और बस पलट गई और उसमें आग लग गई और 13 लोगों की जान चली गई।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए जांच के आदेश दे दिए है। साथ ही सरकार ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख का मुआवजा और घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!