- गुजरात राज्यसभा चुनाव: तमाम रोडो़ के बावजूद कांग्रेस प्रत्याशी अहमद पटेल की जीत
- बीजेपी के अमित शाह और स्मृति ईरानी भी जीते
गांधीनगर – गुजरात के राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अहमद पटेल विजयी रहे उनका कहना था ऐसा मुश्किल चुनाव उनके राजनैतिक जीवन मै नही आया, वही बीजेपी के अमित शाह और स्मृति ईरानी ने भी इस चुनाव में जीत हासिल की,खास बात रही कांग्रेस और भाजपा के बीच हुए विवाद के चलते शाम 5 बजे शुरू होने वाली मतगणना रात करीब पौने दो बजे शुरू हो सकी।
गुजरात की तीन राज्यसभा सीटो के लिये आज चुनाव होना था सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मत डाले गये, जैसा कि राज्यसभा के लिये कुल 174 विधायको के वोट यहा है, कांग्रेस ने एक सीट पर अहमद पटेल को अपना प्रत्याशी बनाया तो भाजपा ने तीनो सीटो पर अपने उम्मीदवार खड़े किये जिसमें अमित शाह, स्मृति ईरानी और कांग्रेस से भाजपा में आये बलवंत सिंह राजपूत शामिल थे।
भाजपा प्रत्याशी अमित शाह और स्मृति ईरानी को 46 – 46 वोट मिले और उन्हें विजयी घोषित किया गया लेकिन इससे पूर्व कांग्रेस और भाजपा मै अहमद पटेल को लेकर काफ़ी विवाद की स्थिति निर्मित हो गई बाद में चुनाव आयोग ने कांग्रेस से भाजपा में आये दो विधायको राघवजी भाई पटेल और भोलाभाई गोहिल के मतो को इसलिये खारिज कर दिया क्योकि उन्होने अपने वैलेट पेपर सार्वजनिक कर दिये थे, पर इसको लेकर दोनो दल तीन तीन बार चुनाव आयोग आये, और आरोप प्रत्यारोपो का दौर जारी रहा इसी के चलते मतगणना करीब 9 घंटे की देरी से रात पौने दो बजे शुरू हो सकी।
भाजपा के दो वोटो का निरस्त होना अहमद पटैल के लिये जीत का बड़ा कारण बना और उन्हे 44 वोट मिले, पटेल ने इस मौके पर कांग्रेस हाईकमान, विधायको को धन्यवाद देते हुए इसे परिवार और सत्य की जीत बताया है उनके मुताबिक उन्होने 5 सांसद और 4 बार राज्यसभा का चुनाव लड़ा पर ऐसी मुश्किल आज तक नही आई, पटेल ने कहा उनके खिलाफ़ भाजपा ने प्रशासनिक मशीनरी का दुरूपयोग किया और कई एजेंसियां लगादी, पर सत्य मेव जयते, सच्चाई की जीत हूई।