अहमदाबाद / आईपीएल के दूसरे क्वालीफाई मैच में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियन को 62 रन से पराजित कर दिया अब 28 मई को होने वाले फायनल में उनकी भिडंत चेन्नई सुपर किंग से होगी। पहले खेलते हुए जीटी ने शुभमन गिल के शतक की बदौलत 233 रनो का पहाड़ खड़ा कर दिया लेकिन मुंबई इंडियंस की पूरी टीम 18.2 ओवर में 171 रन पर ढेर हो गई इस तरह गुजरात टाइटन्स ने यह मैच 62 रन से जीत लिया। गुजरात की जीत के हीरो 129 रन के साथ शतकीय पारी खेलने वाले शुभमन गिल और केवल 10 रन देकर 5 विकेट लेने वाले मोहित शर्मा रहे।
गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गुजरात टाइटंस को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया, उसके फॉर्म में चल रहे ओपनर बल्लेबाज शुभमान गिल और रिद्धिमान साहा ने पारी की शुरूआत की लेकिन साहा 18 के निजी स्कोर पर आकाश मड़वाल की बोल पर आउट हो गए लेकिन दूसरे छोर पर गिल तेजी से रन बनाते रहे उन्हें 129 के व्यक्तिगत स्कोर पर आकाश मड़वाल टीम डेविड के हाथों कैच कराकर आउट किया उसके बाद साई सुदर्शन के साथ कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपना स्कोर 2 विकेट पर इस सीजन के रिकार्ड 233 पर पहुंचा दिया। मुंबई के आकाश मड़वाल और चावला को एक एक विकेट मिला। लेकिन आज मुंबई ने गिल को आउट करने के तीन चांस खो दिए पहले 7 वे ओवर में टिम डेविड ने कैच छोड़ा उसके बाद ईशान किशन ने स्टेंपिग और उसके बाद तिलक वर्मा ने कैच के लिए ड्राइव ही नही लगाई इस तरह शुभमन गिल को तीन जीवन दान मिले।
मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 234 रन बनाने की चुनौती मिली लेकिन पहले नेहल बाधेरा (4 रन ) और तीसरे ओवर में रोहित शर्मा ( 8 रन) को मोहम्मद शामी ने आउट कर दिया जिससे मुंबई इंडियंस बेक फुट पर आ गई लेकिन तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव ने तेज रन बनाना जारी रखा लेकिन पहले राशिद खान ने तिलक (43 रन 14 बॉल) को बोल्ड आउट किया और पावर प्ले में मुंबई के 72 रन पर तीन विकेट गिर चुके थे जबकि केवल 22 बॉल में तिलक और सूर्या के बीच 51 रन की पार्टनरशिप हो चुकी थी उसके बाद मोहित शर्मा ने सूर्य (61 रन 38 बॉल) को बोल्ड कर बाजी पलट दी और उसके बाद विकेट की पतझड़ शुरू हो गई पूरी टीम 18.2 ओवर में 171 रन बनाकर आउट हो गई सबसे अधिक 5 विकेट मोहित शर्मा ने लिए जिसमे उन्होंने 2.2 ओवर बोलिंग कर केवल 10 रन खर्च किए वही राशिद खान और मोहम्मद शामी को दो दो विकेट और एक विकेट जोशुआ लिटिल ने लिया।
आईपीएल 2023 के फायनल का मुकाबला 28 मई को इसी मैदान पर महेंद्र सिंह धोनी की टीम चैन्नई सुपर किंग और हार्दिक की टीम गुजरात टाइटंस के बीच खेला जायेगा यदि गुजरात फायनल जीतती है तो वह लगातार दूसरी बार आईपीएल चैंपियन बनेगी।