- गुजरात के पहले चरण में 68 फ़ीसदी मतदान हुआ,
- ईवीएम खराब होने से मतदाताओ को हुई परेशानी
गांधीनगर – गुजरात विधानसभा के पहले चरण में कुल 68 फ़ीसदी मतदान हुआ हैं जो पिछले 2012 के चुनाव की तुलना में 2 फ़ीसदी कम रहा । जैसा कि आज 19 जिलो की 89 सीटो पर मतदान हुआ था । लेकिन मतदान केन्द्रों पर करीब एक सौ ईवीएम मशीन खराब होने से मतदाताओं को भारी दिक्कतो का सामना करना पड़ा। सबसे अधिक 75 फ़ीसदी मतदान नवसारी और मोरवी विधानसभा क्षेत्र में हुआ। दूसरे और अन्तिम चरण की वोटिंग 14 दिसम्बर को होगी। परन्तु पिछली बार 2012 में 70 फ़ीसदी मतदान हुआ था इससे साफ़ हैं कि इस बार 2 फ़ीसदी मतदान कम हुआ हैं।
खास बात रही कि गुजरात की मोरबी विधानसभा के गजड़ी गांव के मतदाताओ ने वोटिन्ग नही की और चुनाव का बहिष्कार कर दिया यहां के मतदाताओ का कहना हैं कि हमें ना पीने को पानी मिल रहा हैं ना ही अन्य सुविधाएं यहाँ तक की हमारे यहाँ आने जाने के लिये सड़क भी नही हैं फ़िर हम वोट क्यों दे । जैसा कि वर्तमान में इस विधानसभा पर बीजेपी का कब्जा हैं।
इधर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही प्रमुख राजनीतिक पार्टियों ने अपनी अपनी जीत के दांवे किये हैं कि बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कहा कि गुजरात में बीजेपी फ़िर पूर्ण बहुमत से सत्ता हासिल करेगी और बीजेपी को विकास के मुद्दे पर यह सफ़लता मिलेगी । जबकि कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कहा कि बीजेपी विकास के मुद्दे से भटक गई है और कांग्रेस 110 से ज्यादा सीटे जीतकर गुजरात में सत्ता पर काबिज होगी।