close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

स्वाइन फ्लू के साथ ही डेंगू के मरीज बढे़, 20 मरीज को रिपोर्ट आई पॉजीटिव

Swine Flu and Dengu Mosquito
  • स्वाइन फ्लू के साथ ही डेंगू के मरीज बढे़,
  • 20 मरीज को रिपोर्ट आई पॉजीटिव

ग्वालियर- ग्वालियर चम्बल संभाग में स्वाइन फ्लू पॉजीटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। ग्वालियर अंचल में स्वाइन फ्लू से अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं स्वाइन फ्लू के पचास से ज्यादा मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। स्वाइन फ्लू के साथ ही अंचल में डेंगू भी कहर ढा रहा है।

गुरुवार को आई जांच रिपोर्ट में डेंगू के भी 20 नए मरीज सामने आने के बाद स्वास्थ महकमें में हड़कंप मचा हुआ है। लेकिन सरकारी अस्पतालों में इलाज का आलम ये है कि सस्ती दवा तो अस्पताल से मिल जाती है, लेकिन महंगी दवाईयां बाहर से खरीदने को मजबूर हो रहे हैं। ग्वालियर अंचल में स्वाइन फ्लू का असर दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। आंकड़ों पर गौर करें तो ग्वालियर-चंबल अंचल में स्वाइन फ्लू से सात लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं डेढ़ महीने की बात करें तो 127 सैंपल लिए जिनमें 36 पॉजीटिव पाए गए हैं। वहीं अंचल में स्वाइन फ्लू से अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है।

मौसम में आए बदलाव के चलते अब स्वाइन फ्लू और डेंगू का असर तेजी से बढ़ने लगा है, लेकिन जयारोग्य और जिला अस्पताल में मरीजों को डेंगू, स्वाइन फ्लू जैसी दवाईयां नही मिल पा रही है। एक मरीज की परिजन निशा गोस्वामी ने यहा बताया कि उन्हें डाॅक्टर ने बाहर की दवाई लिखी है इसलिए उन्हें दवाई बाहर से लेना पड़ रही हैं। जयारोग्य अस्पताल के माधव डिसपेंसरी में सरदार वल्लभ भाई पटेल निशुल्क औषधि केंद्र पर सुबह से मरीजों की भीड़ लगना शुरू हो जाती है। दूर-दूर से आने वाले मरीज और अटेंडरों का घंटों खड़े रहने के बाद जब नंबर आता है, तो स्टोर का कर्मचारी सस्ती दवाएं देकर बाकी बाहर से खरीदने की कहकर लौटा देते है। बाहर से लिखी जाने वाली फ्लू, डेंगू और स्वाइन फ्लू जैसी ज्यादातर दवाईयां महंगी होती है। जयारोग्य अस्पताल के अधीक्षक जेएस सिकरवार का कहना है कि अस्पताल में सिर्फ चार-पांच तरह की दवाई खत्म हुई है, ये दवाईयां भी जल्द ही उपबल्ध होगी।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!