ग्वालियर, 18 अपे्रल। ग्वालियर में मंगलवार को 34 देशों की सांस्कृति देखने को मिलेगी। दो निजी संस्थाओं की ओर से द सुपर मॅाडल इंटरनेशनल प्री फिनाले में करीब तीन दर्जन देशो की बेस्ट मॅाडल हिस्सा लेंगी। बॅालीवुड हिरोइन जरीन खान इस समारोह की चीफ गेस्ट है। ये सभी मोडल रैंप पर केट वॅाक करेंगी और अपने देश के कल्चर को रिप्रीसेंट करेंगी।
बेटी बचाओं अभियान के लिए ये विदेशी मोडल हाथ में बैनर लिए नजर आई, जब उन्होने ग्वालियर किले पर रैली निकाली। शहर में आयोजित होने वाले मोडल का सिलेक्शन विदेश की टीम द्वारा किया जाएगा। यह कार्यक्रम झांसी रेड स्थित वीनस बैंक्वेट में होगा। इस कार्यक्रम की एंट्री फ्री होगी