close
देवासमध्य प्रदेश

देवास में दिन दहाड़े किराना व्यापारी को चाकू घोपे, फिर की गोली मारकर हत्या, पुलिस मामला कायम कर जांच में जुटी

Murdered
Murdered

देवास / मध्यप्रदेश के देवास में एक युवा किराना व्यवसाई की बदमाशों ने दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी पहले उसपर चाकुओं से हमला किया बाद में उसे गोली मार दी। पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया है और वह घटना स्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है

यह खूनी वारदात देवास के कोतवाली थाना क्षेत्र की कुम्हार गली क्षेत्र में हुई है बताया जाता है शनिवार दोपहर आनंद उर्फ छोटू, अपने घर से रूपेश कहार के कुम्हार गली स्थित ऑटो डीलर के ऑफिस पर गया था वहां उसकी रूपेश के साथ कहा सुनी हुई इस बीच रूपेश के साथियों ने आनंद के ऊपर पहले चाकुओं से हमला कर दिया इस बीच उसको गोली मार दी और फरार हो गए। आनंद को अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, डॉक्टर के अनुसार आनंद के सीने में कई चाकुओं के घाव थे और उसके पेट में गोली लगी थी।

आनंद के बड़े भाई प्रभु कहार ने बताया कि उसके पास फोन आया तो वह तुरंत वहां पहुंचा और वहां घायल पड़े अपने भाई आनंद को लेकर अस्पताल पहुंचा इस बीच उसके भाई ने बताया कि रूपेश ने उसे गोली मारी है। बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान आनंद ने दम तोड़ दिया। बताया जाता है वह विवाहित था और पत्नी सहित उसके दो बच्चे भी है। आनंद देवास के भेरूगढ़ में किराने की दुकान चलाता था। बताया जाता है मृतक के सबसे बड़े भाई पंकज का भी कुछ साल पहले शालिनी रोड पर मर्डर हुआ था।

बताया जाता है रूपेश कहार लेनदेन का धंधा करता है और वह शातिर अपराधी भी है उसके खिलाफ पुलिस में कई मामले दर्ज है घटना के बाद रूपेश और उसके साथी वहां से फरार हो गए साथ ही अपने साथ सीसीटीवी कैमरे और हार्ड डिस्क भी ले गए।

सीएसपी दिशेष अग्रवाल ने बताया कि मृतक और आरोपियों के बीच पहले पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था उसी बीच बात बढ़ गई और यह हत्या की यह घटना सामने आई है उन्होंने बताया पुलिस ने मामला कायम कर जांच में ले लिया है साथ ही वह आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है पुलिस जल्द आरोपियों को पकड़ लेगी।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

error: Content is protected !!