close
पटनाबिहार

महागठबंधन ने जारी किया संकल्प पत्र, 10 लाख नौकरी का वादा, किसने कहा बिहार के विकास को युवाओं की जरूरत

Tejaswi, Nitish and Chirag
Tejaswi, Nitish and Chirag
  • महागठबंधन ने जारी किया संकल्प पत्र , 10 लाख नौकरी का वादा…

  • एलजेपी वोट कटवा पार्टी, चिराग दुखी कहा शब्दावली सुधारे बीजेपी…

  • किसने कहा बिहार के विकास को युवाओं की जरूरत…नीतीश ही होंगे अगले सीएम

बिहार चुनाव पर iTaazaa khabar की खास रिपोर्ट –

पटना – बिहार में विधानसभा चुनाव अब गति पकड़ता जा रहा है महागठबंधन हो या एनडीए दोनों ने अपने किले सजा लिये है महागठबंधन ने अपना घोषणा पत्र घोषित कर दिया, लेकिन इस बार के चुनाव में एलजेपी की स्थिति कुछ साफ नजर नही आ रही एक तरफ़ चिराग पासवान खुद को मोदी के हनुमान की संज्ञा देते नही थक रहे वही केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर उन्हें वोट कटऊआ बता रहे हैं।लेकिन इस बात से चिराग को दिली पीड़ा पहुंची हैं। जबकि नीतीश कुमार को अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए प्रधानमंत्री की सभाओं का इंतजार हैं। इधर बिहारी बाबू कहते है बिहार में दम बा हैं। इस तरह कहा जाये बिहार में इस चुनाव में अजब गजब स्थिति देखने में आ रही हैं तो कोई गलत नही होगा।

मैं मोदीं का हनुमान हूँ –

एलजेपी नेता चिराग पासवान ने कहा है कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हनुमान हूँ और बीजेपी और मोदी के साथ रहे आज है और आगे भी रहेंगे और बीजेपी के साथ उनकी पार्टी बिहार में सरकार बनायेगी उन्होंने कहा उनके पिता का आशीर्वाद उनके साथ है।चिराग पासवान का स्पष्ट आरोप है कि नीतीश कुमार ने बिहार में कुछ नही किया आज भी बिहारियों को अच्छी शिक्षा स्वास्थ्य और रोज़गार के लिये बाहर बड़े शहरों का रुख करना पड़ता है उन्होंने कहा आज लालू प्रसाद यादव को दोष देने से कुछ नही होगा आपकी 15 सालों से बिहार में सरकार हैं इसलिए आप इसके लिये जिम्मेदार हैं उन्होंने कहा यदि नीतीश फिर मुख्यमंत्री बनते है तो वे विपक्ष में बैठना ज्यादा पसंद करेंगे

एलजेपी वोट कटवा पार्टी –

बिहार में सबसे बड़ी राजनीतिक उठा पटक एनडीए में चल रही हैं यह कहा जाये तो कोई अतिशियोक्ति नही होगा। हाल में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने एक बयान में साफ कहा कि आज बिहार में बीजेपी का एलजेपी से कोई राजनीतिक संबंध नही है चिराग पासवान प्रधानमंत्री मोदीं का नाम लेकर सिर्फ भ्रम फैलाने काम कर रहे है जबकि उनकी पार्टी का बीजेपी से कोई गठबंधन नहीं हैं जावड़ेकर ने साफ कहा एलजेपी आज वोट कटवा पार्टी बन गई है। जबकि बिहार के बीजेपी नेता सुशील मोदी का कहना है एनडीए में उनकी पार्टी बीजेपी का गठबंधन जेडीयू ,जीतमराम माझी और उपेंद्र यादव की पार्टियों से है एलजेपी उनके गठबंधन के साथ नही हैं।

मैं नाराज नही दुखी हूँ, बीजेपी नीतीश के दबाब में है कहा चिराग ने –

बीजेपी नेताओं के एलजेपी को वोट कटवा पार्टी बताये जाने पर चिराग पासवान का कहना है मैं नाराज नही हूं लेकिन काफी दुखी हूं भावुकता भरे लहजे में उन्होंने कहा मेरे पिता ( रामविलास पासवान) की बीमारी के दौरान पीएम मोदी का रोजाना उनकी हालत जानने दिन में दो बार फोन आता था ऐसे मेरे पिता और मोदी जी के गहरे संबंध थे पापा के निधन के बाद जिन नेताओं ने मेरे कंधे पर हाथ रखकर मुझे ढाढस दिया जिन्होंने हमेशा साथ देने का भरोसा दिया पिछले 16 सालों से हम उनका ईमानदारी से साथ दे रहे है आज वे हमें वोट कटवा पार्टी बता रहे है उन्होंने कहा मैं केवल चाहता हूँ बीजेपी नेता अपनी शब्दावली पर ध्यान दे,चिराग ने साफ कहा बीजेपी नीतीश कुमार के दबाब में ऐसा कह रही हैं। फिर भी हम हताश नही है यदि शेर का बच्चा हूं तो जंगल चीर कर बाहर आऊंगा और गीदड़ का हुआ तो जंगल में ही मर खप जाऊँगा।

बिहारी बाबू उचाव- युवा नेता ही बिहार को विकास की पटरी पर लायेंगे –

कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिंहा ने कहा कि बिहार की राजनीति में इस समय काफी दम बा हैं उन्होंने कहा बिहार आज अन्य राज्यों की अपेक्षा सभी क्षेत्रों में काफी पिछड़ा है आज भी लगता है विकास का सूरज यहां उगा ही नही लेकिन मैं काफी आशान्वित हूँ बिहार को आज के युवा नेता ही विकास की राह पर लायेंगे। जैसा कि अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिंहा के बेटे लव सिंहा को कांग्रेस ने बाजीपुर विधानसभा से टिकट दिया हैं कांग्रेस का इस बारे में कहना है कि लव की कांग्रेस को जरूरत हैं। जबकि जेडीयू नेता शरद यादव की बेटी सुहासिनी यादव पिछले दिनों कांग्रेस में शामिल हुई थी जिंन्हे कांग्रेस ने बिहारीगंज से अपना प्रत्याशी बनाया हैं।

महागठबंधन ने किया संकल्प पत्र जारी 10 लाख नोकरी किसान कर्ज माफी का वादा-

आज महागठबंधन ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है इस मौके पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला मौजूद थे इस मौके पर तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने पर प्रदेश के नोजवानों को 10 लाख रोजगार कृषि ऋण माफी औऱ बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं देने का वायदा हम बिहार की जनता से करते हैं। इस मौके पर तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला करते हुए कहा उनके पास कोरोना काल में बिहार में रोजगार उपलब्ध कराने का बेहतर मौका था देश 21 वी सदी में जा रहा हैं और पिछले 15 सालों से बिहार में नीतीश कुमार की सरकार है बाबजूद बिहार विकास में पिछड़ा है आज भी बाढ़ जैसी भयावयता देखी जाती हैं रोजगार शिक्षा स्वास्थ्य के लिये बिहारी दूसरे शहरों पर आश्रित है।

सुशासन बाबू के तीखे तैवर –

इधर जेडीयू से गठबंधन कर पहले बिहार में सरकार बनाने वाले नीतीश कुमार के तैवर आज लालू और उनकी पार्टी आरजेडी के प्रति काफी तीखे हैं सुशासन बाबू का कहना है कि लालूप्रसाद यादव और उनकी पत्नी रावड़ीदेवी ने बिहार में विकास का कोई काम नही किया और जो किया उसी की बजह से लालू आज जेल में हैं।

बिहार चुनाव और सीएम पर क्या बोले अमित शाह –

एक प्रमुख चैनल को दिए इंटरव्यू में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने काफी विकास किया है आज वहां सभी तबकों में उनके प्रति विश्वास है और यदि चुनाव में बीजेपी की सीटें ज्यादा भी आती हैं तो भी नीतीश कुमार ही बिहार के अगले मुख्यमंत्री होंगे।

Tags : Bihar ElectionElections

Leave a Response

error: Content is protected !!