close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

ग्वालियर के जीआर मेडीकल कॉलेज को मिली कोरोना जांच किट

Gajra Raja Medica
gajra-raja-medical-college-grmc-gwalior
  • ग्वालियर के जीआर मेडीकल कॉलेज को मिली कोरोना जांच किट

  • जांच में आयेगी तेजी

ग्वालियर -ग्वालियर के गजरा राजा मेडिकल कॉलेज (जीआरएमसी) में 1000 कोरोना टेस्ट किट आने से अब इसके मरीजों की जांच ना सिर्फ जल्दी हो सकेगी बल्कि रिपोर्ट भी जल्द मिल सकेगी।

दरअसल अभी तक कोरोना संदिग्ध मरीज के जांच के सैंपल डीआरडीई भेजे जा रहे हैं। जीआरएमसी में 1000 टेस्ट किट आने के बाद इसके ट्रायल रिपोर्ट के लिए इन्हें इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च आईसीएमआर )को भेजी गई है।

प्रभारी सीएमएचओ डॉ बिंदु सिंघल ने बताया कि वहां से रिपोर्ट ओके होने पर मेडिकल कॉलेज में कोरोना और उससे संबंधित जांचें शुरू हो सकेंगी ।इसमें कोरोनावायरस के अलावा स्वाइन फ्लू सहित अन्य वायरल संक्रमण से संबंधित बीमारियों की जांच भी शामिल है।

Tags : Medical College
Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!