close
भोपालमध्य प्रदेश

करप्शन, कर्ज और क्राइम की सरकार ने लगाई मंत्रालय में आग: पटवारी

Jitu Patwari at Vallabh Bhawan
Jitu Patwari at Vallabh Bhawan

भोपाल / मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने राजधानी स्थित मंत्रालय वल्लभ भवन में लगी आग को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव और भाजपा सरकार से पूछा है कि पांच बार लगातार वल्लभ भवन में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने आग लगाई है इसका दोषी कौन है? कौन सी फाइल जली? पूर्व हुए अग्निकांड में आज तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई? इसका जवाब सरकार दे।

कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार कांग्रेसजनों के साथ आज वल्लभ भवन पहुंचे,उन्होंने आग लगने के कारणों को लेकर अधिकारियों से जानकारी ली, अधिकारियों का जवाब संतोषजनक न मिलने पर श्री पटवारी और श्री सिंघार कांग्रेसियों के साथ वहीं धरने पर बैठ गए। इस मौके पर पटवारी ने आरोप लगाया कि पांच घंटे बाद भी आग बुझ नही पाई इसलिए हमें आना पड़ा। ये आग भारतीय जनता पार्टी की करप्शन, कर्ज और क्राइम की सरकार ने लगाई है और यह सरकारी आग है, यह भ्रष्टाचार के पाप को छुपाने का षड्यंत्र है। उन्होंने सवाल किया कि हर चुनाव के पहले मंत्रालय में आग लगना और करोड़ों के भ्रष्टाचार के दस्तावेज ख़ाक होना संयोग नहीं प्रयोग है।

मप्र विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि आग वर्तमान और पूर्व मुख्यमंत्री के बीच के झगड़े का परिणाम है, भाजपा का अंदरूनी झगडा वल्लभ भवन की आग के रूप में सामने आ रहा है, इससे जनता का ही नुकसान है, आखिर फायर सेफ्टी सिस्टम ऑडिट क्यों नही किया गया, इसका जवाब भाजपा क्यों नही देती।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!