भोपाल/ मध्यप्रदेश सरकार ने आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को चुनाव से पहले बड़ी राहत दी है उनका मानदेय 3 हजार रूपए बड़ा दिया है अब उन्हें हर महिने 13 हजार रुपए मिलेंगे जबकि आगनवाड़ी सहायिका का मानदेय में भी 750 रुपए से बड़ाकर 5750 रुपए प्रतिमाह करने का ऐलान सरकार ने कर दिया है इसके अलावा अन्य कई रियायत और सुविधाएं देने को भी केबी नेट की मीटिंग में मंजूरी दे दी गई है संभावना है जो अगस्त माह से मिलना शुरू हो जाएंगी।
मंगलवार को हुए सरकार की केबीनेट की बैठक में इस महत्वपूर्ण फैसले पर मुहर लग गई इसके साथ ही बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में हर साल 1 हजार रूपए का इजाफा होगा और सेवा निवृत्ति पर उन्हें 1.25 लाख रुपए दिए जाएंगे जबकि मिनी आगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के हर साल एक हजार रुपए बड़ाने का प्रावधान रखा गया है जबकि रिटायरमेंट पर उन्हें 1 लाख रुपए दिए जाएंगे। साथ ही हर साल 500 रूपये का इंक्रीमेंट भी लगेगा।
केबीनेट की बैठक में डिजीटल क्रॉप सर्वेक्षण परियोजना को भी मंजूरी दे दी गई साथ ही राज्य की पिछड़ा वर्ग सूची में एक ही वर्ग की दो कुर्मी और कुड़मी जातियों से होने वाली दिक्कत के मद्देनजर कुड़मी को सूची 76 से विलोपित करने के साथ उसे सूची 36 में कुर्मी कुरमी के साथ शामिल किए जाने को भी मंजूरी दी गई।
इसके अलावा कैबिनेट की अनोपचारिक बैठक में तय हुआ कि बीजेपी सरकार 16 जुलाई से 14 अगस्त तक प्रदेश में विकास पर्व मनाएगी। इस दौरान प्रदेश के सभी जिलों कस्बों में पार्टी के सभी नेता सड़कों पर निकलेंगे और आम लोगों को बीजेपी सरकार के विकास कार्यों और उपलब्धियों की जानकारी देंगे।